Sai Sudharsan IPL Record: आईपीएल 2025 गुजरात टाइटंस की टीम भले ही एलिमिनेटर में हारकर बाहर हो गई है, लेकिन उसके सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है। वह एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए हैं।
Sai Sudharsan IPL Record: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइंटस के बीच शुक्रवार रात को न्यू चंडीगढ़ में आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच खेला गया। इस मैच में एमआई ने जीटी को 20 रन से हराते हुए क्वालीफायर 2 में अपनी जगह बना ली। अब उसे फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए 1 जून को अहमदाबाद में पंजाब किंग्स से भिड़ना होगा। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली जीटी भले ही ये नॉकआउट मैच नहीं जीत सकी, लेकिन उसके सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने दमदार पारी खेलते हुए अपनी चमक बिखेरी। एमआई के खिलाफ भी सुदर्शन ने अपनी क्लास दिखाते हुए महज 49 गेंद पर 1 छक्के और 10 चौकों की मदद से 80 रन की तूफानी पारी खेली।
आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन ने लगातार शानदार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है। इसके साथ वह किसी एक आईपीएल सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले दिग्गजों की सूची में पांचवें स्थान पर आ गए हैं। सुदर्शन ने आईपीएल 2025 के 15 मुकाबलों में 54.21 की औसत के साथ 759 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक आए हैं।
आईपीएल के किसी एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है, जिन्होंने साल 2016 में कुल 16 मैच खेलते हुए 973 रन अपने नाम किए थे। उस सीजन कोहली ने 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए थे। इस लिस्ट में शुभमन गिल दूसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने साल 2023 में 890 रन जुटाए थे। जबकि जोस बटलर साल 2022 में 863 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं। डेविड वॉर्नर 848 रन के साथ चौथे पायदान पर हैं।
एलिमिनेटर मैच की बात करें तो इसमें मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए। इस दौरान रोहित शर्मा ने 81 रन की पारी खेली, जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 47 रन का योगदान दिया। विपक्षी टीम की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और साईं किशोर को 2-2 सफलता हाथ लगी। इसके जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवरों में 208/6 बना सकी। साईं सुदर्शन ने 80 रन तो वॉशिंगटन सुंदर ने 48 रन बनाए। मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक 2 विकेट अपने नाम किए।