क्रिकेट

संजीव गोयनका ने विपक्षी कप्तान ऋषभ पंत को गले लगाया, लेकिन अपने कप्तान केएल राहुल के साथ…

Sanjiv Goenka Hug Rishabh Pant: लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने मैच हारने के बाद जहां दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्तान ऋषभ पंत को गले से लगाया तो वहीं अपने कप्तान केएल राहुल से एक बार फिर लंबी बातचीत की, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

2 min read

Sanjiv Goenka Hug Rishabh Pant: लखनऊ सुपर जायंट्स को मंगलवार रात मेजबान दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 64वें मुकाबले में 19 रन से हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले को हारने के बाद एलएसजी के प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो गई है। कप्तान केएल राहुल इस हार के बाद काफी निराश नजर आए। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने मैच हारने के बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्तान ऋषभ पंत को गले से लगाया, लेकिन वह अपने कप्तान केएल राहुल से एक बार फिर लंबी बातचीत करते दिखे। ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

Sanjiv Goenka Hug Rishabh Pant: डैमेज कंट्रोल का प्रयास

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। जिसके बाद टीम मालिक संजीव गोयनका कप्तान केएल राहुल पर भड़क उठे थे। उन्होंने मैदान पर ही केएल राहुल काफी गुस्से में बात की, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद संजीव गोयनका की काफी निंदा हुई। हालांकि दिल्‍ली के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने डैमेज कंट्रोल करने का प्रयास किया।

ऋषभ पंत को गले लगाने की फोटो वायरल

संजीव गोयनका ने केएल राहुल को डीसी के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली स्थित अपने घर डिनर पर बुलाया था। दोनों की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लखनऊ सुपर जायंट्स दिल्‍ली के हाथों मिली हार के बाद एक बार फिर संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच लंबी बातचीत हुई। हालांकि इस बार गोयनका का रवैया काफी नरम था। वहीं, विपक्षी टीम के कप्तान ऋषभ पंत को गोयनका ने गले से लगाया। उनकी ऋषभ पंत को गले लगाने की फोटो वायरल हो रही है।

केएल राहुल के कप्तानी छोड़ने की चर्चा निराधार

बता दें कि संजीव गोयनका की केएल राहुल से हॉट टॉक के बाद कई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि केएल राहुल एलएसजी की कप्तानी छोड़ सकते हैं या फिर टीम मैनेजमेंट उन्हें हटा सकता है। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ। वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उतरे, लेकिन दुर्भाग्य से एक और हार का सामना करना पड़ा।

Updated on:
15 May 2024 12:35 pm
Published on:
15 May 2024 12:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर