क्रिकेट

India Squad For Champions Trophy 2025: शुभमन-जायसवाल टीम में, संजू सैमसन नजरअंदाज, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूर्व क्रिकेटर ने चुनी टीम

India Squad For Champions Trophy 2025: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण के लिए पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी पसंदीदा टीम चुनी, जिसमें मोहम्मद शमी और बुमराह के साथ 4 तेज गेंदबाजों को शामिल किया है।

2 min read

India Squad For Champions Trophy 2025: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। 12 जनवरी तक सभी टीमों को अपने दल की घोषणा करनी है। अब तक सिर्फ इंग्लैंड ने ही अपने खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया है। वनडे वर्ल्डकप 2023 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और खिताबी मुकाबले में हारने वाले टीम इंडिया पर सभी की निगाहें हैं। ऐसे में क्रिकेट विशेषज्ञ लगातार टीम में बदलाव की बात कर रहे हैं। गुरुवार को आकाश चोपड़ा ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी पसंदीदा टीम चुनी। चोपड़ा की टीम में संजू सैमसन का नाम शामिल नहीं था। उन्होंने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को टीम में रखा, जबकि ऋषभ पंत और केएल राहुल को भी संजू के आगे रखा है।

टीम इंडिया वो टीम है जो वनडे के दोनों बड़े इवेंट की उपविजेता रही है। 2017 में खेले गए आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को पाकिस्तान ने हराया था तो वनडे वर्ल्डकप 2023 के फाइनल में कंगारुओं के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उस वर्ल्डकप के फाइनल में भारत की ओर से बल्लेबाजी के दौरान सिर्फ केएल राहुल ही ऐसे बल्लेबाज थे, जो पिच पर टिक पाए थे। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सकी और नतीजा ये रहा कि भारतीय टीम दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया से फाइनल नहीं जीत पाई। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के पास हिसाब बराबर करने का मौका है। ऑस्ट्रेलिया और भारत की ऐसी दो टीमें हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दो-दो बार जीता है।

अब भारतीय टीम के पास चैंपियंस ट्रॉफी का खिलाफ जीतकर वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया से आगे निकलने का शानदार मौका है। ऐसे में आकाश चोपड़ा ने BCCI से पहले अपनी पसंदीदा टीम चुनी है। आकाश ने रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को टीम में जगह दी है तो केएल राहुल और ऋषभ पंत को भी शामिल किया है। टीम में तीन ऑलराउंडर रखा है, जिसमें हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा शामिल हैं तो 4 तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है। इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने वनडे वर्ल्डकप 2023 का हिस्सा रहे कुलदीप यादव को भी टीम में बरकरार रखा है। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को मध्य क्रम के लिए शामिल किया है।

सैयद मुश्ताक अली में रनों का अंबार लगाने के बाद अय्यर का विजय हजारे ट्रॉफी में भी प्रदर्शन दमदार रहा है। आकाश ने अपनी टीम में केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों को जगह दी है। हालांकि, आकाश ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से जमकर धमाल मचाने वाले संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को नजरअंदाज कर दिया है।

आकाश चोपड़ा की पसंदीदा टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह

Also Read
View All

अगली खबर