Shardul Thakur: दलीप ट्रॉफी के लिए शार्दुल ठाकुर को वेस्ट जोन स्क्वाड का कप्तान बनाया गया है।
Shardul Thakur: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम संग इंग्लैंड दौरे पर गए बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू दलीप ट्रॉफी के लिए शार्दुल ठाकुर को वेस्ट जोन स्क्वाड का कप्तान बनाया गया है। जोनल चयन समिति ने शुक्रवार को बीकेसी में एमसीए शरद पवार इंडोर क्रिकेट एकेडमी एंड रिक्रिएशन सेंटर में आयोजित बैठक में वेस्ट जोन स्क्वाड का चयन किया, जिसमें यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान और रुतुराज गायकवाड़ को भी जगह दी गई।
शार्दुल ठाकुर घरेलू क्रिकेट में तनुष कोटियन और शम्स मुलानी संग मुंबई के शानदार ऑलराउंडर हैं। पेसर तुषार देशपांडे भी दलीप ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में जगह बनाने में सफल रहे। श्रेयस अय्यर लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट फरवरी 2024 में खेला था। श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 14 टेस्ट खेले हैं, जिसमें एक शतक और 5 अर्द्धशतक ठोके हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने वाले सरफराज खान मौजूदा इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुने गए, हालांकि भारत-ए की तरफ से उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया। सौराष्ट्र विकेट-कीपर बल्लेबाज हर्विक देसाई और स्पिनर धर्मेंद्र जडेजा भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, जबकि आर्या देसाई, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, अर्जन नगवासवल्ला गुजरात सेटअप का हिस्सा है। दलीप ट्रॉफी छह टीमों के पुराने क्षेत्रीय प्रारूप में आयोजित की जाएगी और 2025/26 घरेलू क्रिकेट सीज़न की शुरुआत होगी।
वेस्ट जोन का पहला मैच 4 सितंबर को शुरू होगा, जिसमें उनके प्रतिद्वंद्वी सेंट्रल जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले के विजेता से होंगा।
वेस्ट जोन स्क्वाड - शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आर्या देशाई, हार्विक देशाई (विकेट-कीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेट-कीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, धर्मेंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे और अर्जन नगवासवल्ला।