Shashank Singh prediction for Punjab Kings: ऑलराउंडर शशांक सिंह ने आईपीएल 2025 शुरू होने से पहली ही पंजाब किंग्स के टॉप-2 में पहुंचने की भविष्यवाणी कर दी थी, जो अब 14 मैच के बाद एकदम सही साबित हुई है। आइये जानते हैं क्या कहा था पंजाब के इस खिलाड़ी ने-
Shashank Singh prediction for Punjab Kings: आईपीएल 2025 में लीग चरण के अपने आखिरी मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर इतिहास रच दिया है। ऐसा 11 साल बाद हुआ है, जब पंजाब की टीम ने प्लेऑफ के क्वालीफायर 1 में जगह बनाई है। अब वह चैंपियन बनने से सिर्फ दो जीत दूर है। हालांकि पंजाब किंग्स से ज्यादा चर्चा में उसके बल्लेबाजी ऑलराउंडर शशांक सिंह हैं, जिन्होंने आईपीएल शुरू होने से पांच दिन पहले ही पंजाब किंग्स के टॉप-2 पहुंचने की भविष्यवाणी कर दी थी। उन्होंने ये भविष्यवाणी शुभांकर मिश्रा के एक पॉडकास्ट में पूरे आत्मविश्वास के साथ की थी। अब पंजाब के टॉप-2 में पहुंचने के बाद शशांक सिंह सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं।
पॉडकास्ट में शुभांकर मिश्रा ने शशांक सिंह से सवाल किया था कि इस बार टॉप-4 कौन सी टीमें पहुंचेंगी? इस पर शशांक का जवाब था, पंजाब किंग्स टॉप 2 में फिनिश करेगी। शुभांकर ने चौंकते हुए कहा, अच्छा! इस पर शशांक ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि जिस दिन 14वां मैच होगा मैं आपको मैसेज करूंगा। फिर मिश्रा ने कहा अगर नहीं हुए तो मैं ट्रॉल करूंगा, रोना मत। इसके बाद शशांक ने कहा, अरे सर.. अगर हम टॉप-4 में फिनिश करें तो भी ट्रॉल कर देना। मैं आपसे टॉप-2 की बात कर रहा हूं। अब लीग चरण के 14 मैच के बाद पंजाब किंग्स ने टॉप-2 में ही फिनिश किया है।
पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहते हुए फिनिश किया है। शशांक की भविष्यवाणी सही साबित हो गई है। बल्लेबाजी ऑलराउंडर शशांक सिंह पंजाब किंग्स के लिए ही खेलते हैं। दाएं हाथ से बल्लेबाज के साथ ऑफब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं। शशांक सिंह ने इस सीजन के 14 मैचों की 11 पारियों में 56.80 के औसत से कुल 284 रन बनाए हैं।
पंजाब किंग्स ने आईपीएल में 11 साल बाद इतिहास रच दिया है। इससे पहले 2014 में पंजाब की टीम ने प्लेऑफ्स और क्वॉलिफायर्स 1 में जगह बनाई थी। उस दौरान टीम के कप्तान जॉर्ज बेली थे। बता दें कि पंजाब की टीम अब तक तीन बार ही नॉकआउट तक पहुंच सकी है। पंजाब की टीम सबसे पहले आईपीएल 2008 यानि पहले सीजन में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। पंजाब किंग्स अब अपने पहले खिताब से सिर्फ दो जीत दूर है।