शुभमन गिल को बोर्ड अगले टेस्ट कप्तान के रूप में देख रहा है। ऐसे में उन्हें इंग्लैंड दौरे पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कि जगह टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। गिल फिलहाल भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान भी हैं।
Shubman gill to become Vice captain of Indian Test Team: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी, जहां दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 साइकल की शुरुआत भी करेगी। बीसीसीआई जल्द ही इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान करने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को इंग्लैंड दौरे पर बड़ी ज़िम्मेदारी दी जा सकती है। बीसीसीआई उन्हें भविष्य का कप्तान मानते हुए जसप्रीत बुमराह की जगह उपकप्तान बना सकती है। बता दें कि गिल इस समय वनडे टीम के उपकप्तान भी हैं और लगातार भारतीय क्रिकेट में उभरते सितारे बनकर सामने आए हैं।
'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार, जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के सभी पांच मैचों में खिलाना संभव नहीं है। बीसीसीआई वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए उन्हें कुछ मैचों में आराम दे सकती है। ऐसे में टीम के लिए एक ऐसा उपकप्तान चुनना ज़रूरी है जो पूरी सीरीज खेले।
भारत-इंग्लैंड सीरीज का शेड्यूल (2025)
20-24 जून: पहला टेस्ट, हेडिंग्ले
2-6 जुलाई: दूसरा टेस्ट, बर्मिंघम
10-14 जुलाई: तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स
23-27 जुलाई: चौथा टेस्ट, मैनचेस्टर
31 जुलाई-4 अगस्त: पांचवां टेस्ट, द ओवल
एक बोर्ड अधिकारी ने बताया,'हम ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो सभी पांच टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध हो और उसे उप-कप्तानी की जिम्मेदारी दी जाए। बुमराह सभी पांच मैच नहीं खेलेंगे, इसलिए हम अलग-अलग मैचों के लिए अलग-अलग उप-कप्तान नियुक्त नहीं करना चाहते। बेहतर होगा कि कप्तान और उप-कप्तान तय हों और सभी पांच टेस्ट मैच खेलें।'
वर्तमान टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का हालिया फॉर्म चिंताजनक है। साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अगले एक-दो साल में संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट एक युवा लीडर को तैयार करना चाहती है, जो भविष्य में टीम की कप्तानी संभाल सके।
बीसीसीआई के लिए बुमराह की फिटनेस भी एक बड़ी चिंता का विषय है। सिडनी टेस्ट 2023 के दौरान उनकी पीठ में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वे तीन महीने तक क्रिकेट से बाहर रहे और चैंपियंस ट्रॉफी से भी हाथ धो बैठे। इसी चोट के चलते वे आईपीएल 2025 के पहले हाफ में भी नहीं खेल सके। इससे पहले साल 2022 में भी पीठ की सर्जरी के बाद बुमराह करीब 11 महीने मैदान से दूर रहे थे।