क्रिकेट

शुकरी कॉनराड को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने दी बड़ी जिम्मेदारी, 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक इस भूमिका में आएंगे नजर

शुकरी कॉनराड को दक्षिण अफ्रीका पुरुष टीम के सभी प्रारूपों के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किए जाने पर कहा कि मैं तीनों प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी मिलने पर वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

2 min read
May 09, 2025

Shukri Conrad appointed South Africa men’s all-format coach: शुकरी कॉनराड को दक्षिण अफ्रीका पुरुष टीम के सभी प्रारूपों के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। इसकी जानकारी क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया X पर दी। जनवरी 2023 से दक्षिण अफ्रीका पुरुष टीम के टेस्ट क्रिकेट के कोच थे, लेकिन रॉब वाल्टर के पद से इस्तीफा देने के बाद अब वह वनडे और टी-20 क्रिकेट टीम की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।

सीएसए ने कहा कि कॉनराड की नियुक्ति 2027 पुरुष वनडे विश्व कप तक की गई है, जोकि दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा। उनके मार्गदर्शन में दक्षिण अफ्रीकी टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी, जोकि 11-15 जून को लंदन के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगा।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) की ओर से जारी पोस्ट में कहा कि शुकरी कॉनराड को प्रोटियाज पुरुष टीम के सभी प्रारूपों के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करने की घोषणा करते हुए प्रसन्न है। जनवरी 2023 से टेस्ट टीम का नेतृत्व करने वाले कॉनराड अब जुलाई में जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय सीरीज से शुरू होने वाले व्हाइट-बॉल प्रारूपों की कमान संभालेंगे। 58 वर्षीय कॉनराड आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2027 तक सभी प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम की देखरेख करेंगे, जिसकी मेजबानी घरेलू धरती पर की जाएगी।

वहीं इस संबंध में कॉनराड ने कहा, "मैं तीनों प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी मिलने पर वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं। टेस्ट टीम की कोचिंग करना मेरे क्रिकेट सफर का सबसे बड़ा सम्मान रहा है, और अब व्हाइट-बॉल टीमों की देखरेख करना भी अविश्वसनीय रूप से खास है। मैं आगे की संभावनाओं को लेकर वास्तव में उत्साहित हूं।"

कॉनराड ने कहा, "इस अवधि के दौरान, हमारे लिए योजना बनाना महत्वपूर्ण होगा क्योंकि हम अपने खिलाड़ियों के आधार का प्रबंधन करना चाहते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हर प्रारूप में सबसे मजबूत टीमें मैदान में उतर सकें। हम निश्चित रूप से खेल के तीनों रूपों में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनना चाहते हैं और यह निस्संदेह प्रोटियाज के लिए मेरा नंबर एक लक्ष्य और लक्ष्य है।"

Also Read
View All

अगली खबर