
Women’s ODI Tri-Series, SA-W vs SL-W: ऑलराउंडर क्लो ट्रायोन की हैट्रिक विकेट से शुक्रवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए महिला वनडे ट्राई सीरीज के छठे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 76 रन से हराया। सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की यह पहली जीत है। हालाकि मेजबान श्रीलंका के खिलाफ इस मैच जीत से पहले ही दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी थी। अब भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम खिताब के लिए 11 मई को फाइनल में आमने-सामने होगी।
श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। एनेरी डर्कसेन के शानदार शतक ( 104 रन) से दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए, जवाब में चमारी अथापथु के अर्द्धशतक (52 रन) के बावजूद श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम 42.5 ओवर में 239 रन ही बना सकी। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान टीम पर 76 रन से जीत दर्ज की।
ऑलराउंडर क्लो ट्रायोन ने सिर्फ बल्ले से ही नहीं, बल्कि गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 42वें ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक विकेट चटकाए। उन्होंने इस ओवर में लगातार तीन गेंदों पर श्रीलंका की देवमी विहंगा, सुगंधिका कुमारी और मलकी मदारा को आउट किया। उन्होंने 8 ओवर में 1 मैडन 4.25 की औसत से कुल 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा 31 वर्षीय ट्रायोन ने 51 गेंदों में 74 रन बनाकर बल्ले से भी योगदान दिया।
श्रीलंका की ओर से स्पिनर देवमी विहंगा सबसे सफल गेंदबाज के तौर पर उभरी। उन्होंने 9 ओवर में 4.77 की इकॉनमी से कुल 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा श्रीलंका की ओर से चमारी अथापथु ने 2 और मनुडी नानायक्कारा ने 1 विकेट चटकाए।
Published on:
09 May 2025 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
