क्रिकेट

एक देश में डिनर तो दूसरे में ब्रेेकफास्‍ट-लंच कर 7000 किमी. की दूरी तय कर पाकिस्तान पहुंचे इस खिलाड़ी जिताया PSL खिताब

Sikandar Raza in PSL 2025: इंग्‍लैंड के बर्मिंघम में डिनर और यूएई में ब्रेकफास्ट-लंच कर 7000 किलोमीटर की दूरी तय कर पाकिस्तान पहुंचे सिकंदर रजा ने लाहौर कलंदर्स को PSL 2025 का खिताब जिताया है। इंग्लैंड में टेस्ट मैच खत्‍म कर वह सीधे पाकिस्तान में पीएसएल फाइनल खेलने उतरे।

2 min read
May 26, 2025
Sikandar Raza in PSL 2025: मैच विनिंग पारी के बाद सिकंदर रजा को कंधे पर उठाकर खिताब जीतने जश्‍न मनाते लाहौर कलंदर्स के खिलाड़ी। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/iamAhmadhaseeb)

Sikandar Raza in PSL 2025: पीएसएल का खिताबी मुकाबला रविवार 25 मई को गद्दाफी स्‍टेडियम लाहौर में खेला गया। इस मुकाबले में शाहीन शाह अफरीदी के नेतृत्‍व वाली लाहौर कलंदर्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ छह विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की है। क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए लाहौर के सामने 202 रन लक्ष्‍य रखा। इसके जवाब में लाहौर कलंदर्स ने एक गेंद शेष रोमांचक जीत दर्ज की है। इस मैच के बाद सबसे ज्‍यादा चर्चा में जिम्‍बाब्‍वे के स्‍टार ऑलराउंडर सिकंदर रचा चर्चा में हैं, जो 7 हजार किलोमीटर से भी ज्‍यादा का सफर तय कर टॉस से ठीक पहले पाकिस्‍तान पहुंचे और 7 गेंदों पर 300 से ऊपर के स्‍ट्राइक रेट से 22 रन की पारी खेलकर कलंदर्स को पीएसएल 2025 का खिताब जिता दिया।

सिकंदर रजा ने खुद किया ये खुलासा

दरअसल, सिकंदर रजा 24 मई की रात तक इंग्लैंड में ही थे। जहां वह जिम्बाब्वे के लिए इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट खेल रहे थे। 24 को इस मैच के तीसरे दिन का खेल खत्‍म हुआ तो उनके मन में पीएसएल 2025 के फाइनल खेलने की इच्छा जगी। इसका खुलासा उन्‍होंने पीएसएल का फाइनल के बाद किया है। रजा ने बताया कि परसों उन्‍होंने 25 ओवर गेंदबाजी की थी और कल 20 ओवर बल्लेबाजी भी की। तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने के बाद उन्‍होंने बर्मिंघम में डिनर किया और दुबई में अगली सुबह ब्रेकफास्ट, फिर अबूधाबी गए, जहां लंच के बाद पाकिस्‍तान की फ्लाइट पकड़ी।

टॉस से कुछ देर पहले ही पहुंचे लाहौर

बताया जा रहा है कि सिकंदर टॉस से कुछ ही देर पहले लाहौर पहुंचे थे और उन्‍हें सीधे प्लेइंग इलेवन में जगह दे दी गई। उन्‍होंने लाहौर कलंदर्स के लिए चार ओवर में एक विकेट चटकाया। सबसे खास बात ये रही कि उन्‍होंने लाहौर की बल्‍लेबाजी के दौरान उस समय रन कूटे जब टीम को उनकी जरूरत थी। उन्‍होंने महज 7 गेंदों पर 300 से ऊपर के स्‍ट्राइक रेट से 22 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

सिकंदर रजा ने आखिरी दो ओवर में जिताया मैच

बता दें कि लाहौर कलंदर्स की बल्‍लेबाजी के दौरान 18 ओवर के बाद लग रहा था कि मैच पूरी तरह से क्वेटा ग्लैडिएटर्स के शिकंजे में है। 19वें ओवर में मोहम्मद आमिर के खिलाफ रजा ने चौका और छक्का जड़ा। इसके बाद आखिरी ओवर में छक्का और चौका जड़ते हुए लाहौर कलंदर्स को तीसरी बार पीएसएल का खिताब जिता दिया।

Updated on:
26 May 2025 11:52 am
Published on:
26 May 2025 11:51 am
Also Read
View All

अगली खबर