श्रीलंका को दूसरे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मिलिंदा रत्नयके चोट और अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज संन्यास के कारण टीम से बाहर हो गए हैं।
Sri Lanka vs Bangladesh: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 25 जून से दूसरे टेस्ट की शुरुआत होने जा रही है। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था, जिसके बाद सीरीज का यह अंतिम मुकाबला निर्णायक बन चुका है। श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित होगा। मैच से पहले मेजबान श्रीलंका को बड़ा झटका लग चुका है। तेज गेंदबाज मिलन रत्नायके बाएं हिस्से में खिंचाव के चलते दूसरे मुकाबले से बाहर हो चुके हैं। दूसरी ओर, अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज भी पहले टेस्ट के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में इनकी जगह पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विश्वा फर्नांडो और डुनिथ वेलालेज को टीम में शामिल किया गया है।
बांग्लादेश की बात करें, तो नजमुल शांतो की कप्तानी में टीम दो मुकाबलों की इस सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। नजमुल शांतो गॉले में खेले गए पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज थे। उनके अलावा मुशफिकुर रहीम ने भी 163 रन की पारी खेली थी। गेंदबाजी में बांग्लादेशी टीम को नईम हसन, हसन महमूद और तैजुल इस्लाम से काफी उम्मीदें होंगी। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 27 टेस्ट खेले गए हैं। श्रीलंका ने इसमें 20 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि बांग्लादेश सिर्फ एक ही टेस्ट अब तक इस टीम के खिलाफ जीत सका है। दोनों देशों के बीच छह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
शादमान इस्लाम, अनामुल हक, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), जेकर अली, नईम हसन, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, नाहिद राणा, हसन मुराद, खालिद अहमद, महिदुल इस्लाम अंकोन, इबादत हुसैन और मेहदी हसन मिराज।
पथुम निसंका, लाहिरु उदारा, दिनेश चांडीमल , कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पवन रत्नायके, थारिंडु रत्नायके, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, अकिला धनंजय, कसून रजिथा, ओशदा फर्नांडो, पासिंदु सोरियाबंदरा, सोनल दिनुषा, डुनिथ वेलालेज और इसिथा विजेसुंडेरा।