8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ostrava Javelin Throw: दुनिया के 9 सबसे धाकड़ जैवलिन थ्रोअर्स से टकराएंगे नीरज चोपड़ा, जानें कब और कहां देखें लाइव

ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में नीरज चोपड़ा 9 दिग्गज जैवलिन थ्रोअर्स से भिड़ेंगे! टोक्यो ओलंपिक विजेता चोपड़ा 90 मीटर से ज़्यादा की दूरी पार करने के बाद इस प्रतियोगिता में अपनी ताकत दिखाने को तैयार हैं।

2 min read
Google source verification
Neeraj Chopra Ostarava (Photo Credit-JSW Sports)

Neeraj Chopra Ostarava (Photo Credit-JSW Sports)

पेरिस डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने शीर्ष स्थान हासिल किया था। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा अब मंगलवार को ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक-2025 में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। नीरज चोपड़ा चोट के कारण पिछले दो संस्करणों में भाग नहीं ले सके थे, लेकिन अब आखिरकार ओस्ट्रावा में उन्हें हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। टोक्यो ओलंपिक चैंपियन और पेरिस ओलंपिक रजत पदक विजेता ने इस सीजन अपने करियर में पहली बार 90 मीटर की दूरी तय की है। वह पिछले हफ्ते पेरिस डायमंड लीग में मिली कामयाबी को यहां भी दोहराना चाहेंगे।

ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में नौ जैवलिन थ्रोअर नजर आएंगे। नीरज चोपड़ा के साथ 2016 के साथ ओलंपिक चैंपियन जर्मनी के थॉमस रोहलर और ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स भी हैं। एंडरसन पीटर्स दो बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं। वह 2024 पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुके हैं। चोपड़ा अपने नए कोच जान जेलेजनी के घरेलू मैदान पर प्रतिस्पर्धा करेंगे, जो चेक जैवलिन लीजेंड और विश्व रिकॉर्ड धारक हैं। दिलचस्प बात यह है कि मीट रिकॉर्ड भी किसी और के नहीं, बल्कि जेलेजनी (94.64 मीटर) के ही नाम है। पहली बार 1961 में आयोजित, गोल्डन स्पाइक चेक सरजमीं पर सबसे महत्वपूर्ण मीट है। यह यूरोप की सबसे पुरानी एथलेटिक प्रतियोगिताओं में से एक है।

यह डायमंड लीग के बाद दूसरी सबसे बड़ी विश्व प्रतियोगिता है। दुनिया के केवल दस शहर वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड सीरीज का हिस्सा हैं। भारत में किसी भी टीवी चैनल पर ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक का सीधा प्रसारण नहीं होगा। इस एथलेटिक्स मीट की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में इवेंट के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगी। पुरुषों का जैवलिन थ्रो इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा।

ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में शामिल एथलीट्स

  • नीरज चोपड़ा (भारत)
  • जान विस्का (चेक गणराज्य)
  • मार्क एंथनी मिनिचिलो (यूएसए)
  • एलेक्जेंडर काका (चेक गणराज्य)
  • डू स्मिट (दक्षिण अफ्रीका)
  • मार्टिन कोनेकनी (चेक गणराज्य)
  • टोनी केरेनन (फिनलैंड)
  • थॉमस रोहलर (जर्मनी)
  • एंडरसन पीटर्स (जर्मनी)

ये भी पढ़ें: 93 साल बाद भारत ने हेडिंग्ले में किया कमाल, ऋषभ पंत के साथ इन खिलाड़ियों का रहा योगदान