क्रिकेट

SL vs BAN: बारिश ने दिया श्रीलंका को वापसी का मौका, शांतो और रहीम की शतकीय पारी से बांग्लादेश ने दूसरे दिन बनाए 484 रन

दिन का खेल समाप्त होने के समय बांग्लादेश ने नौ विकेट पर 484 रन बना लिये थे और हसन महमूद और नाहिद राणा ने अभी खाता नहीं खोला है और क्रीज पर मौजूद रहे।

2 min read
Jun 18, 2025

Sri Lanka vs Bangladesh, 1st Test: बारिश के खलल के बाद श्रीलंकाई गेंदबाज थरिंडु रत्नायके, असिता फर्नांडो और मिलन रत्नायके ने बांग्लादेश को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के नये सत्र के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुधवार को छह विकेट झटककर अपनी टीम की मैच में वापसी कराई। दिन का खेल समाप्त होने के समय बांग्लादेश ने नौ विकेट पर 484 रन बना लिये थे और हसन महमूद और नाहिद राणा ने अभी खाता नहीं खोला है और क्रीज पर मौजूद रहे।

बांग्लादेश ने कल के तीन विकेट पर 292 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। अभी बांग्लादेश ने कल के स्कोर में 17 रन जोड़े थे कि असिता फर्नांडो ने नजमुल शांतो को मैथ्यूज के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। नजमुल शांतो ने अपनी 148 रनों की पारी में 279 गेंदों का सामना किया। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विकेटकीपर लिटन कुमार दास ने मुशफिकुर के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट लिए 149 रनों की साझेदारी हुई। 131वें ओवर के समय बारिश के कारण खेल रोके जाने के समय बांग्लादेश ने चार विकेट पर 423 रन बना लिये थे और मैदान गीला होने के कारण मैच दोबारा देर से शुरु हुआ।

फर्नांडो ने मुशफिकुर रहीम को पगबाधा आउट किया और श्रीलंका को पांचवीं सफलता 458 के स्कोर पर दिलाई। मुशफिकुर राहीम ने 163 रनों की पारी में 350 गेंदों का सामना किया। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके लगाये। इसी स्कोर पर रत्नायके ने लिटन कुमार दास (90) को मेंडिस के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद मिलन रत्नायके ने जाकेर अली (आठ) को बोल्ड कर दिया। तैजुल इस्लाम (छह) भी मिलन रत्नायके का शिकार बने। नईम हसन (11) को भी मिलन रत्नायके ने आउट किया। दिन का खेल समाप्त होने के समय बांग्लादेश ने 151 ओवर में नौ विकेट पर 484 रन बना लिये। हसन महमूद और नाहिद राणा अपना खाता खोले बगैर क्रीज पर मौजूद है। श्रीलंका की ओर से थरिंडु रत्नायके, असिता फर्नांडो और मिलन रत्नायके ने तीन-तीन विकेट लिये।

Published on:
18 Jun 2025 07:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर