क्रिकेट

SL vs BAN: श्रीलंका ने बांग्लादेश को बुरी तरह रौंदा! पारी और 78 रनों से जीत, इस खिलाड़ी ने बिखेरा जादू

श्रीलंका ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में पारी और 78 रनों से करारी शिकस्त दी है। प्रभात जयसूर्या के 5 विकेटों की बदौलत बांग्लादेश 133 रनों पर सिमट गया। पथुम निसांका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ़ द मैच और सीरीज का खिताब अपने नाम किया। श्रीलंका ने 1-0 से सीरीज़ अपने नाम कर ली।

2 min read
Jun 28, 2025
SL vs BAN Test Series 2025 (Photo- Sri Lanka Cricket X)

प्रभात जयसूर्या ने श्रीलंका को कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश पर पारी और 78 रनों से जीत दिलाई। उन्होंने चौथे दिन शनिवार को आधे घंटे के भीतर मैच समाप्त कर दिया और 1-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। बाएं हाथ के स्पिनर को टर्निंग ट्रैक पर खेलना मुश्किल था, उन्होंने दूसरी पारी में 56 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 133 रन पर ढेर हो गई। इस तरह श्रीलंका ने पारी और 78 रन से मुकाबला अपना नाम कर लिया। प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज पथुम निसांका को चुना गया।

पहले ही पिछड़ चुकी थी बांग्लादेश

सुबह 6 विकेट पर 115 रन से आगे खेलने उतरी बांग्लादेश को मुकाबले को आगे बढ़ाने के लिए चमत्कार की जरूरत थी। जयसूर्या ने सुनिश्चित किया कि कोई राहत न मिले, उन्होंने दिन के अपने पहले ओवर में लिटन दास को 14 रन पर आउट कर दिया। उन्होंने बल्लेबाजों के इर्द-गिर्द अपना जाल बुनना जारी रखा और लगातार ओवरों में नईम हसन और तैजुल इस्लाम को आउट किया। थारिंडू रत्नायके ने इबादत हुसैन को एलबीडब्लू आउट करके बांग्लादेश की उम्मीदों का अंत किया।

यह जीत मेजबान टीम के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत मिली। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन शादमान इस्लाम के 46 रनों के बावजूद वे अपनी पहली पारी में केवल 247 रन ही बना सके। श्रीलंका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें डेब्यू करने वाले सोनल दिनुशा (22 रन पर 3 विकेट) और असिथा फर्नांडो (51 रन पर 3 विकेट) ने बढ़त बनाई। इसके बाद श्रीलंका के बल्लेबाजों ने दमदार खेल दिखाया। पथुम निसंका ने 158 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें कुसल मेंडिस ने 87 गेंदों पर 84 रन और दिनेश चांडीमल ने 93 रनों की पारी खेली। मेजबान टीम ने 458 रन बनाये और 211 रनों की बढ़त हासिल की। तैजुल इस्लाम ने 131 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जो बांग्लादेश के गेंदबाजों के लिए एक बेहतरीन प्रयास था।

बांग्लादेश की दूसरी पारी कभी भी आगे नहीं बढ़ पाई। तीसरे दिन चाय के समय अनामुल हक के आउट होने से विकेटों का पतन शुरू हो गया। इसके बाद जयसूर्या, रत्नायके और कप्तान धनंजय डी सिल्वा (24 रन देकर 2 विकेट) की स्पिन तिकड़ी ने लगातार विकेट चटकाए। शादमान इस्लाम, नजमुल हुसैन शांतो, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम और मेहदी हसन सभी सस्ते में आउट हो गए, जो लगातार दबाव का सामना करने में असमर्थ थे। जयसूर्या का प्रदर्शन श्रीलंका की जीत की आधारशिला था, जिसमें उन्होंने सूक्ष्म विविधताओं और सटीकता की महारत को दिखाया, जो कि स्पिन के लिए मददगार सतह पर थी। मैच में उनके पांच विकेट लेने की बदौलत श्रीलंका ने घरेलू मैदान पर अपना अजेय अभियान जारी रखा।

Also Read
View All

अगली खबर