India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। 2 जुलाई से शुरू होने वाला यह टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है, क्योंकि एजबेस्टन का मैदान भारत के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं रहा है।
टीम इंडिया का इस मैदान पर रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक रहा है। अब तक भारत यहां केवल एक बार ही 400 से अधिक रन का स्कोर बना सका है, जबकि सिर्फ एक बार 300 रन का आंकड़ा पार किया गया है। यह आंकड़े साफ तौर पर दर्शाते हैं कि भारतीय बल्लेबाजों के लिए एजबेस्टन की पिच एक बड़ी चुनौती रही है। हालांकि इसी मैदान पर चार भारतीय बल्लेबाजों ने शतक भी लगाए हैं।
एजबेस्टन टेस्ट में भारत का अब तक का सर्वोच्च स्कोर 416 रन है, जो टीम ने वर्ष 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। उस मुकाबले में ऋषभ पंत ने तूफानी अंदाज़ में 146 रन, जबकि रविंद्र जडेजा ने संयमित बल्लेबाज़ी करते हुए 104 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी।
इस टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह के कंधों पर थी। भारत ने पहली पारी में बढ़त भी हासिल की थी, लेकिन इसके बावजूद टीम को इंग्लैंड के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह हार भारत के लिए बेहद निराशाजनक रही, क्योंकि मजबूत शुरुआत के बावजूद टीम जीत को अंजाम तक नहीं पहुंचा सकी।
भारत ने एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर अपना दूसरा सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर साल 1986 में बनाया था। यह मुकाबला उस साल की टेस्ट सीरीज़ का तीसरा टेस्ट था, जिसमें इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 390 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने भी शानदार संघर्ष दिखाया और 390 रन बनाकर स्कोर की बराबरी कर ली। इस पारी में मोहिंदर अमरनाथ ने शानदार 79 रन, जबकि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 64 रन की क्लासिकल पारी खेली। इसके अलावा किरन मोरे (48) और रोजर बिन्नी (40) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
दोनों टीमों के बीच दमदार मुकाबले के बाद यह टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों का यह प्रदर्शन उस समय इंग्लैंड की परिस्थितियों में साहसिक माना गया था।
साल 1979 में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी, जहां सीरीज़ का पहला टेस्ट मुकाबला एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था। इस टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। मेज़बान टीम ने अपनी पहली पारी में 633/5 रन बना डाले।
इसके जवाब में भारतीय टीम 297 रन ही बना सकी, जो एजबेस्टन में भारत का अब तक का तीसरा सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर है। इस पारी में गुंडप्पा विश्वनाथ ने सबसे अधिक 78 रन बनाए और अकेले मोर्चा संभालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से ज्यादा साथ नहीं मिल सका। भारतीय टीम को यह मुकाबला पारी और 83 रन से गंवाना पड़ा, जो एजबेस्टन में टीम इंडिया की एक सबसे शर्मनाक हारों में गिनी जाती है।
साल 1967 में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर थी और उस सीरीज़ का तीसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला गया था। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 298 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में मात्र 92 रन पर ही ढेर हो गई।
इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 203 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 410 रन का विशाल लक्ष्य दिया। जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी लड़ाई लड़ी और 277 रन बनाए, लेकिन यह मैच भारत ने गंवा दिया।
Published on:
28 Jun 2025 10:35 am