क्रिकेट

SL vs IND 1st ODI: वनडे क्रिकेट में कब-कब खेले गए हैं सुपर ओवर, ICC को विवाद के बाद बदलना पड़ा था ये नियम

SL vs IND 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच टाई हो गया। फैंस सुपर ओवर के रोमांच का इंतजार कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। आइये आज आपको बताते हैं कि वनडे क्रिकेट में कब-कब सुपर ओवर खेले गए हैं और सुपर ओवर नियम से जुड़ी हर डिटेल्‍स।

2 min read

SL vs IND 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच टाई हो गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे। इसके जवाब में भारतीय टीम 47.5 ओवर में 230 रन ही सिमट गई और मैच टाई हो गया। इसके बाद फैंस सुपर ओवर के रोमांच का इंतजार कर रहे थे, लेकिन नियमों के चलते ऐसा हो न सका। जिसके चलते फैंस काफी निराश हुए। आखिर सुपर ओवर क्‍यों नहीं कराया गया? आइये आज आपको बताते हैं कि वनडे क्रिकेट में कब-कब सुपर ओवर खेले गए हैं? आईसीसी के नियम में सुपर ओवर का क्‍या प्रावधान है?

हर सीरीज और टूर्नामेंट के लिए अलग-अलग नियम

श्रीलंका बनाम भारत का मैच टाई होने के बाद फैंस सुपर ओवर का इंतजार कर रहे थे, लेकिन मैच टाई होने के बाद जब खिलाड़ी और अंपायर को हाथ मिलाते हुए देखा गया तो फैंस हैरान रह गए। क्‍योंकि मैच बगैर सुपर ओवर के ही टाई घोषित कर दिया गया था। यहां बता दें कि आईसीसी के नियमानुसार, सभी टी20 इंटरनेशनल मैचों के टाई होने की स्थिति में सुपर ओवर से मैच का नतीजा पाने का प्रावधान है, लेकिन वनडे क्रिकेट में ऐसा नियम नहीं है, क्‍योंकि हर सीरीज और टूर्नामेंट के लिए अलग-अलग नियम होते हैं।

वनडे क्रिकेट में अब तक सिर्फ तीन मैचों में हुए सुपर ओवर

बता दें कि एकदिवसीय क्रिकेट में सुपर ओवर का प्रावधान बहु-राष्ट्र टूर्नामेंट के सिर्फ नॉकआउट मुकाबलों के लिए है। वनडे क्रिकेट में अभी तक केवल तीन मैचों में ही सुपर ओवर कराए गए हैं। इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच खेला गया वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल तो याद ही होगा, जिसमें सुपर ओवर भी टाई हो गया था और बाद मैच नतीजा बाउंड्री काउंट के आधार पर इंग्‍लैंड के पक्ष में गया।

इसके बाद दूसरा सुपर ओवर 2020 में रावलपिंडी में जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान के वनडे मैच हुआ, वह एकमात्र द्विपक्षीय वनडे है, जिसमें सुपर ओवर का प्रावधान था। फिर आखिरी सुपर ओवर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर में वेस्टइंडीज बनाम नीदरलैंड के मैच में हुआ।

वर्ल्‍ड कप 2019 के फाइनल में विवाद के बाद बदला गया नियम

वर्ल्‍ड कप 2019 का फाइनल इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच खेला गया था। मैच टाई होने पर सुपर ओवर भी टाई हो गया। इसके बाद आईसीसी के बाउंड्री काउंट नियम के तहत इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया। उस दौरान बाउंड्री काउंट नियम पर काफी विवाद हुआ, जिसके बाद आईसीसी सुपर ओवर के नियम को ही बदल दिया। अब सुपर ओवर तब तक खेले जाएंगे जब तक मैच का नतीजा नहीं आ जाता।

Also Read
View All

अगली खबर