SL vs NZ 1st ODI Live Streaming: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 13 नवंबर से होगी। पहला मुकाबला बुधवार को दांबुला में खेला जाएगा।
SL vs NZ 1st ODI Live Streaming: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई थी और अब दोनों टीमें वनडे सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार हैं। श्रीलंका की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अब कीवी टीम को भी शिकस्त देने के लिए बेकरार है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम अपनी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी। चरिथ असालंका श्रीलंकाई टीम की अगुवाई करेंगे तो मिचेल सेंटनर की अगुवाई में न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। इस सीरीज को भारत में टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकते हैं।
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 102 वनडे क्रिकेट मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी लग रहा है। न्यूजीलैंड ने 52 मैच जीते हैं तो श्रीलंका को 41 मैचों में सफलता मिली है। 8 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकल सका है। वनडे सीरीज की शुरुआत 13 नवंबर से होगी और तीसरा और आखिरी मैच 19 नवंबर को पल्लेकल में खेला जाएगा। इस वनडे सीरीज को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स के चैनल्स पर लाइव देख सकते हैं। इन मुकाबलों ऑनलाइन भी लाइव देखा जा सकता है। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए औप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और फैनकोड के ऐप और वेबसाइट पर जा सकते हैं।
चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, सदीरा समाराविक्रमा, निशान मदुश्का, डुनिथ वेललागे, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चामिदु विक्रमसिंघे, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका और मोहम्मद शिराज।
मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, एडम मिल्ने, जैक फॉल्क्स, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, मिच हे (विकेटकीपर), हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, टिम रॉबिन्सन, नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी और विल यंग।