9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चैंपियंस ट्रॉफी आयोजन मामले में नया मोड़, PCB ने नहीं माने ICC के सुझाव तो इस देश को सौंपी जाएगी मेजबानी

Champions Trophy host may be Changed: पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी का अपना दर्जा खो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, अगर पीसीबी हाइब्रिड मॉडल के सुझाव को नहीं अपनाता है तो इस टूर्नामेंट की मेजबानी साउथ अफ्रीका को मिल सकती है।

2 min read
Google source verification
Champions Trophy host may be Changed

Champions Trophy host may be Changed: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर बीसीसीआई, पीसीबी और आईसीसी के बीच चल रही खींचतान मामले में नया मोड़ आ गया है। भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाने की पुष्टि के बाद अब सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी का अपना दर्जा खो सकता है। आईसीसी चाहती है कि पीसीबी हाइब्रिड मॉडल अपनाए। यह विचार कई महीनों से सुझाया जा रहा है और आईसीसी चाहता है कि पीसीबी टीम इंडिया के मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित करे।

दक्षिण अफ्रीका को मिल सकती है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी!

दरअसल, स्पोर्ट्सतक की रिपोर्ट के अनुसार, अगर पीसीबी हाइब्रिड मॉडल से सहमत नहीं होता है तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान से मेजबानी अधिकार छीन लेगा और फिर दक्षिण अफ्रीका फरवरी-मार्च में 8 टीमों के इस टूर्नामेंट की मेज़बानी करेगा। इससे पहले रिपोर्टों में यह भी कहा गया था कि अगर पाकिस्तान को अपने घर में इस इवेंट की मेजबानी करने की अनुमति नहीं दी गई तो वह टूर्नामेंट से हट जाएगा।

आईसीसी ने पीसीबी के पास नहीं छोड़ा कोई विकल्‍प

ज्ञात हो कि एशिया कप 2023 की मेज़बानी पीसीबी के पास थी लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने से इनकार करने के कारण इस आयोजन का ज़्यादातर हिस्सा श्रीलंका में आयोजित किया गया। पीसीबी ने कहा था कि वे इस आयोजन को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करेंगे लेकिन अब ऐसा लगता है कि आईसीसी ने उनके पास कोई विकल्प नहीं छोड़ा है। या तो वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेज़बानी यूएई के साथ करे या फिर टूर्नामेंट के लिए अपने अधिकार खो दे।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप… सूर्या ने अफ्रीका में फैंस के सवाल का कुछ यूं दिया जवाब

ICC Champions Trophy 2025 का प्रस्तावित शेड्यूल

19 फरवरी - न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान - कराची
20 फरवरी - बांग्लादेश बनाम भारत - लाहौर
21 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका - कराची
22 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड - लाहौर
23 फरवरी - न्यूजीलैंड बनाम भारत - लाहौर
24 फरवरी - पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश - रावलपिंडी
25 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड - लाहौर
26 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका - रावलपिंडी
27 फरवरी - बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड - लाहौर
28 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया - रावलपिंडी
1 मार्च - पाकिस्तान बनाम भारत - लाहौर
2 मार्च - दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड - रावलपिंडी
5 मार्च सेमीफाइनल - टीबीसी बनाम टीबीसी - कराची
6 मार्च सेमीफाइनल - टीबीसी बनाम टीबीसी - रावलपिंडी
9 मार्च फाइनल - टीबीसी बनाम टीबीसी - लाहौर