क्रिकेट

ICC ने चुनीं 2024 की महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर, जानें-किन भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

28 वर्षीय मंधाना 2024 में महिला वनडे में 13 मैचों में 747 रन बनाने के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। वह आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार की दौड़ में भी हैं।

2 min read

ICC Women's ODI Team of the Year 2024: स्टार भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट की अगुआई में आईसीसी महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024 में शामिल किया गया। महिला ऑल-स्टार टीम में दो भारतीयों के अलावा इंग्लैंड से तीन, दो ऑस्ट्रेलियाई, दो दक्षिण अफ्रीकी और श्रीलंका और वेस्टइंडीज से एक-एक खिलाड़ी हैं। 2024 में 12 मैचों में 697 रन बनाने वाली दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट को ICC टीम का कप्तान बनाया गया।

28 वर्षीय मंधाना 2024 में महिला वनडे में 13 मैचों में 747 रन बनाने के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। वह आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार की दौड़ में भी हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में थीं, उन्होंने पहले दो वनडे मैचों में एक के बाद एक शतकों के साथ शुरुआत की। वह लगातार तीसरा शतक बनाने से चूक गईं और 90 रन बनाकर आउट हो गईं। हालांकि सीरीज में उनके 343 रनों की उल्लेखनीय पारी ने उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार दिलाया था।

अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में मंधाना की शुरुआत खराब रही, लेकिन अंतिम मैच में शानदार शतक के साथ सीरीज का शानदार अंत किया। इस शतक के साथ, मंधाना महिलाओं के 50 ओवर के प्रारूप में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं।

दीप्ति शर्मा ने भी 2024 में शानदार प्रदर्शन किया। दीप्ति शर्मा भारत की बेहतरीन गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 13 मैचों में 24 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने इतने ही मैचों में 186 रन भी बनाए। दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका 6/31 का प्रदर्शन साल के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक था, जिसने अकेले दम पर मुकाबले के रुख को पलटने की क्षमता को उजागर किया।

आईसीसी महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024

  1. स्मृति मंधाना (भारत)
  2. लौरा वोल्वार्ड्ट ( कप्तान, दक्षिण अफ्रीका)
  3. चमारी अट्टापट्टू (श्रीलंका)
  4. हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज)
  5. मारिजाने कैप (दक्षिण अफ्रीका)
  6. एशले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया)
  7. एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया)
  8. एमी जोन्स ( विकेट-कीपर, इंग्लैंड)
  9. दीप्ति शर्मा (भारत)
  10. सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)
  11. केट क्रॉस (इंग्लैंड)
Also Read
View All

अगली खबर