SA20 लीग में बड़ा बदलाव! इस बार मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजियां 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी, जिसमें 3 विदेशी और 3 घरेलू खिलाड़ी शामिल होंगे। आईपीएल की तरह RTM कार्ड का भी इस्तेमाल होगा।
SA20 Retaintion Rule: साउथ अफ्रीका के टी20 लीग में अब 6 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ऑक्शन में रिटेन कर सकती हैं। लीग ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि SA20 के चौथे सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 9 सितंबर को जोहानेसबर्ग में होगी। मेगा ऑक्शन से पहले कम से कम 36 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया जाएगा। इसके अलावा टीमों की राशि भी बढ़ा जी गई है। एक टीम 2.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर खर्च कर सकती है। इस दौरान सभी टीमें 6 खिलाड़ियों को अधिकतम रिटेन कर सकती हैं, जिसमें से 3 खिलाड़ी विदेशी और 3 स्थानीय होंगे।
यही नहीं एक फ्रैंचाइजी अपने दल में 19 खिलाड़ियों को रख सकती हैं, जिसमें से अधिकतम सात विदेशी खिलाड़ी साइन किए जा सकते हैं। यहां स्थानीय खिलाड़ियों के लिए कम से कम 11 स्लॉट रिजर्व किए गए हैं। यानी साउथ अफ्रीका के 66 खिलाड़ियों को लीग में शामिल होना तय है। छह टीमों में से प्रत्येक के लिए एक वाइल्ड कार्ड साइनिंग भी उपलब्ध होगी। इसमें नियम कहता है कि टीमें एक दक्षिण अफ्रीकी या विदेशी क्रिकेटर को अपने 'वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी' के रूप में साइन कर सकती हैं।
सबसे दिलचस्प बात ये है कि आईपीएल के तर्ज पर दक्षिण अफ़्रीकी लीग में पहली बार राइट टू मैच (RTM) कार्ड की शुरुआत होगी, जिससे किसी फ़्रैंचाइज़ी को पिछले सीज़न में उस टीम के लिए खेलने वाले खिलाड़ी पर फाइनल बोली मैच करने का मौका मिलेगा। प्रत्येक फ़्रैंचाइज़ी के RTM कार्ड की संख्या अलग-अलग होगी। इसके अलावा 19 खिलाड़ियों के दल में कम से कम दो अंडर-23 खिलाड़ियों को रखना होगा। रिचर्ड मैडली SA20 के पहले ऑक्शनर बनेंगे।