क्रिकेट

T20 World cup 2024: अमरीका कर सकता है उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका को रहना होगा सावधान, देखें प्लेइंग 11

मेजबान अमरीका सुपर-आठ में जगह बनाने वाली एकमात्र एसोसिएट टीम है। पहली बार विश्व कप खेल रही अमरीका ने सभी को अपने शानदार प्रदर्शन से चौंकाया है। उन्होंने ग्रुप-ए में पाकिस्तान को शिकस्त देकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया और इसी मैच को जीतकर वह सुपर-आठ में पहुंची।

2 min read

United States vs South Africa, T20 world cup 2024, Super 8: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 का पहला मुक़ाबला मेजबान अमरीका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। ग्रुप 2 का यह मुक़ाबला एंटिगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच दक्षिण अफ्रीका की टीम अमरीका को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। अमरीका ने ग्रुप स्टेज में बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को हरा वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखाया था।

मेजबान अमरीका सुपर-आठ में जगह बनाने वाली एकमात्र एसोसिएट टीम है। पहली बार विश्व कप खेल रही अमरीका ने सभी को अपने शानदार प्रदर्शन से चौंकाया है। उन्होंने ग्रुप-ए में पाकिस्तान को शिकस्त देकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया और इसी मैच को जीतकर वह सुपर-आठ में पहुंची।

-बुलंद हौसलों के साथ उतरेगी अमरीकी टीम
04 : मैच खेले, 02 जीते, 01 हारा, 01 बेनतीजा

कप्तान मोनांक पटेल की होगी वापसी
अमरीका की कप्तानी मोनांक पटेल के हाथों में है, जो चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ मुकाबला नहीं खेले थे। वह अब फिट हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी वापसी तय है।
66 : रन दो मैचों में कुल बनाए
01 : अर्धशतक उन्होंने बनाया

इन पर होगी नजरें
-आरोन जोंस, बल्लेबाज
141 : रन तीन मैचों में ठोके
01 : अर्धशतक कुल लगाया

-सौरभ नेत्रावल्कर, तेज गेंदबाज
04 : विकेट 3 मैचों में चटकाए
02 : विकेट 18 रन पर सर्वश्रेष्ठ

ग्रुप-डी में शामिल रही दक्षिण अफ्रीका के लिए विश्व कप अभी तक बेहद शानदार रहा है और उसने अपने सभी चारों मैच जीते। हालांकि दक्षिण अफ्रीका को अमरीका के खिलाफ सतर्क रहना होगा क्योंकि पिछले दो मैचों में उसकी बल्लेबाजी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही है। द. अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ 113 और नेपाल के खिलाफ सिर्फ 115 रन बनाए।

-ग्रुप मैचों में द. अफ्रीका का अजेय रेकॉर्ड
04 :
मैच विश्व कप में कुल खेले और जीते

कप्तान मार्करम को फॉर्म में लौटना होगा
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम कप्तान के तौर पर भले ही विश्व कप में अब तक सफल रहे हैं लेकिन उनकी फॉर्म बेहद खराब रही है। ऐसे में यदि टीम को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो मार्करम को जल्द फॉर्म में वापसी करनी होगी।
31: रन सिर्फ चार मैचों में बनाए
15 : रन मार्करम का सर्वाधिक स्कोर

इन दिग्गजों पर होगी नजरें
-डेविड मिलर, बल्लेबाज
101 : रन चार मैचों में ठोके
01 : अर्धशतक कुल लगाया

-एनरिक नोर्जे, तेज गेंदबाज
09 : विकेट 4 मैचों में चटकाए
04 : विकेट 07 रन पर सर्वश्रेष्ठ

देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 -
दक्षिण अफ्रीका
- एडेन मार्करम (कप्तान),क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, ओटनील बार्टमैन, तबरेज शम्सी।

अमरीका - मोनंक पटेल (कप्तान), स्टीवन टेलर, एंड्रीस गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान

Also Read
View All
IND vs NZ: अजित अगरकर ने फिर किया बड़ा ब्लंडर! पिछली सीरीज में शतक जड़ने वाले इस बल्लेबाज को किया वनडे टीम से ड्रॉप

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस खतरनाक बल्लेबाज की हुई वापसी

संजू सैमसन ने VHT के पहले ही मैच में मात्र इतनी गेंद पर जड़ा तूफानी शतक, क्या NZ के खिलाफ वनडे सीरीज में मिलेगी जगह?

5 मैच में 4 शतक और 514 रन… 102.80 के औसत से इस बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में मचाई तबाही, क्या होगी वनडे टीम में एंट्री?

हार्दिक पंड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी में बनाई गेंदबाजों की रेल, सिर्फ इतनी गेंदों पर जड़ डाला अपना पहला लिस्ट-ए शतक

अगली खबर