क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका, सीरीज बीच में छोड़ श्रीलंकाई टीम लौटेगी स्वदेश, जानें क्या है मामला?

पाकिस्तान में राजनीतिक विरोध-प्रदर्शन के कारण श्रीलंका की ‘ए’ टीम ने पाकिस्तान शाहीन के खिलाफ जारी सीरीज के बीच स्वदेश लौटने का फैसला किया है।

2 min read

Political protests in Pakistan: इस्लामाबाद में राजनीतिक विरोध-प्रदर्शन के कारण एक बार फिर पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी का सामना करना पड़ा है। दरअसल, श्रीलंका की ‘ए’ टीम ने पाकिस्तान शाहीन के खिलाफ जारी सीरीज के बीच स्वदेश लौटने का फैसला किया है।

श्रीलंकाई बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत के बाद पाकिस्तान शाहीन और श्रीलंका ए के बीच होने वाले 50 ओवर वाले दो मुकाबले को स्थगित कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की है। हालाकि पीसीबी ने यह भी बताया कि दोनों बोर्ड मिलकर सीरीज पूरी करने के लिए जल्द ही नई तारीखें तय करेंगे। स्थगित हुए मैच बुधवार और शुक्रवार को रावलपिंडी में खेले जाने थे। इस्लामाबाद में सोमवार को खेले गए पहले मैच में पाकिस्तान शाहीन ने मेहमान टीम को 108 रनों से हरा दिया था।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने रविवार से मुख्य इस्लामाबाद की ओर विरोध मार्च शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प और हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। राजनीतिक विरोध-प्रदर्शन के चलते हालात बहुत बिगड़े हुए हैं। ऐसे में संघीय गृहमंत्री और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बताया था की इस अशांति को दूर करने के लिए सेना की मदद ली जा रही है।

भारत कर चुका है पाकिस्तान दौरे से इनकार

भारत ने सुरक्षा कारणों से आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे से पहले ही इनकार कर दिया है। भारत ने इसकी जानकारी आईसीसी को भी दे दी है। पीसीबी के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी का अधिकार है। वह टूर्नामेंट को पूरी तरह से आयोजित करने पर अड़ा हुआ है।

भारत द्वारा पाकिस्तान में खेलने के लिए सीमा पार जाने से इनकार करने के बाद, टूर्नामेंट आयोजित करने का संभावित विकल्प 'हाइब्रिड मॉडल' होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड शुक्रवार (29 नवंबर) को ऑनलाइन बैठक करेगा, जिसमें 2025 चैंपियंस ट्रॉफी पर फैसला संभव है।

Also Read
View All

अगली खबर