क्रिकेट

SRH vs MI Playing 11: मुंबई से हिसाब चुकता करने के लिए हैदराबाद की टीम में होगा बड़ा बदलाव, कुछ ऐसी होगी दोनों की प्‍लेइंग 11

SRH vs MI Playing 11: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच दूसरा मुकाबला हैदाराबाद में खेला जाएगा। पिछले मैच में एमआई ने एसआरएच को अपने घर में हराया था। ऐसे एसआरएच अपने घर में हार का बदला चुकता करने के लिए टीम में एक बड़ा बदलाव कर सकती है।

2 min read
Apr 22, 2025

SRH vs MI Playing 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब बेहद रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। सभी टीमों के बीच प्‍लेऑफ की जंग तेज हो गई है। आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला हैबुधवार 23 अप्रैल को दराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम में एसआरएच और एमआई के बीच खेला जाएगा। इस सीजन में एसआरएच सात में से सिर्फ दो ही मैच जीत सकी है और पाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है। जबकि मुंबई इंडियंस पिछले लगातार तीन मैच जीतकर आठ अंक के साथ छठवें नंबर पर है। एसआरएच मुंबई से पिछली हार का हिसाब बराकर करने के लिए पूरी ताकत लगाएगी। ऐसे में हैदराबाद की टीम में एक बड़ा बदलाव हो सकता है। इस मैच से पहले दोनों की संभावित प्‍लेइंग 11 जान लीजिये।

अंसारी का कट सकता है पत्‍ता

मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले तीन मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है। ऐसे में कप्‍तान हार्दिक पंड्या शायद ही विनिंग काम्‍बीनेशन से छेड़छाड़ करें। हालांकि एसआरएच में एक बड़े बदलाव की संभावना बन रही है। सनराइजर्स हैदराबाद के दांए हाथ के लेग स्पिनर जीशान अंसारी काफी महंगे साबित हो रहे हैं। इसी सीजन में आईपीएल डेब्‍यू करने वाले जीशान ने पांच मैचों में 44 के औसत और 9.69 की इकॉनमी से रन लुटाते हुए सिर्फ चार विकेट हासिल किए हैं। कप्‍तान पैट कमिंस उन्‍हें बाहर कर राहुल चाहर को प्‍लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं।

मुंबई इंडियंस टीम

रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

सनराइजर्स हैदराबाद स्क्वाड एमआई

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी/राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा।

Updated on:
22 Apr 2025 12:16 pm
Published on:
22 Apr 2025 12:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर