पंजाब किंग्स नियमित कप्तान शिखर धवन की अनुपस्थिति में कमान संभाल रहे सैम कुरन के बिना उतरेगी और उनकी जगह जितेश शर्मा इस मैच में टीम की कप्तानी करेंगे।
Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 69वां मुक़ाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच को SRH हर हाल में जीतना चाहेगी और अंक तालिका के टॉप 2 में जाना चाहेगा। वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स जीत के साथ विदाई लेना चाहेगा।
इस मैच में पंजाब किंग्स ढेरों बदलाव के साथ उतरेगी। इंग्लैंड के खिलाड़ी अपने देश लौट गए हैं ऐसे में टीम के कप्तान सैम करन और विकेट कीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। टीम के नियमित कप्तान शिखर धवन भी उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में आज टीम की कप्तानी जितेश शर्मा करेंगे। पंजाब किंग्स अर्थव ताइडे को बतौर सलामी बल्लेबाज मौका दे सकती है। वहीं उसका साथ प्रभसिमरन सिंह देंगे। तीन नंबर पर राइली रूसो खेलेंगे।
दूसरी ओर हैदराबाद टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा शानदार लय में है और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। हेनरिच क्लासेन और नीतीश रेड्डी भी अच्छे फॉर्म में हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11-
सनराइजर्स हैदराबादः ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, संवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे।
पंजाब किंग्सः प्रभसिमरन सिंह, अर्थव ताइडे, राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह।