क्रिकेट

सूर्य कुमार यादव ने रोहित शर्मा को एक शब्द में कहा कुछ ऐसा … सोशल मीडिया पर मच गया ‘हंगामा’

सूर्यकुमार यादव ने हरभजन सिंह के पॉडकास्ट में रोहित शर्मा के भुलने की आदत के बारे में बात की, जो कि इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

2 min read
Jul 13, 2025
Rohit Sharma and Suryakumar Yadav (Photo Credit - IANS)

Suryakumar Yadav's one-word description of Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम अलग-अलग शख्सियतों से भरी हुई है। जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे अलग-अलग व्यक्तित्व के खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं, लेकिन इनमें रोहित शर्मा जितना यादगार और सोशल मीडिया पर वायरल शायद ही कोई हो। तभी तो रोहित शर्मा जहां क्रिकेट की 22 गज की पिच पर अपने धमाकेदार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं, वहीं मैदान से बाहर वह अपने खुशमिजाज और भुलक्कड़ व्यवहार के लिए भी जाने जाते हैं। इसी कारण से रोहित शर्मा अकसर मैदान से बाहर अपनी हरकतों के चलते वायरल होते रहते हैं।

हालांकि इसके अलावा रोहित शर्मा अपने टीम के साथियों के साथ भी अच्छे संबंधों के लिए जाने जाते हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह पॉडकास्ट 'हू इज द बॉस' के एक वीडियो में भी कुछ इसी तरह की बात देखने को मिली, जहां सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी देविका शेट्टी ने इंटरव्यू में रोहित शर्मा के दिलचस्प पहलुओं के बारे में बताया।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG 3rd Test: ऋषभ पंत के बाद अब एक और खिलाड़ी हुआ चोटिल, मैदान से जाना पड़ा बाहर

दरअसल, इंटरव्यू में पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने सूर्यकुमार यादव से पूछा कि आप रोहित शर्मा को एक शब्द में कैसे डिफाइन करेंगे। इस पर सूर्यकुमार ने बेहद मजाकिया और चुटीले अंदाज में जवाब दिया-''भूला''। उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा अपनी चीजें अकसर भूल जाते हैं- जैसे वॉलेट, फोन, आईपैड- लगभग हर चीज। रोहित शर्मा के बारे में सूर्यकुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, जिसे कुछ लोग पसंद कर रहे हैं तो कुछ इस तरह रोहित शर्मा का मजाक उड़ाने को लेकर नाराजगी भी जता रहे हैं।

इसके अलावा इंटरव्यू में सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा रोहित शर्मा के अनोखे अंदाज के बारे में बात करती हुई नजर आई। सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी देविशा को कुछ संवाद दिए गए थे, जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा के अंदाज की नकल की। देविशा ने चुटकी लेते हुए कहा, "वो चबाने का और वो उड़ने का।" देविशा के रोहित के बात करने के तरीके की नकल किए जाने पर हरभजन सिंह, गीता बसरा और सूर्य कुमार यादव अपनी हंसी रोक नहीं सके। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर तरह तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है।

ये भी पढ़ें

थोड़ी देर और रूक जाते तो इंग्लैंड के लिए खतरा… बेन स्टोक्स की तारीफ में रवि शास्त्री ने पढ़े कसीदे

Also Read
View All

अगली खबर