19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थोड़ी देर और रूक जाते तो इंग्लैंड के लिए खतरा… बेन स्टोक्स की तारीफ में रवि शास्त्री ने पढ़े कसीदे

IND vs ENG: ऋषभ पंत 112 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 74 रन बनाकर आउट हुए। पंत ने केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 141 रन की अहम साझेदारी की।

2 min read
Google source verification
India vs England

England players celebrate the dismissal of India's Rishabh Pant during Day 3 of the third Test match between India and England at Lord’s, in London on Saturday, July 12, 2025 (Photo Credit - IANS)

India vs England 3rd Test Day 3: भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन लंच से ठीक पहले ऋषभ पंत को जिस तरह विपक्षी टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने रन आउट किया, उसकी सराहना की।भारतीय पारी का 66वां ओवर शोएब बशीर लेकर आए थे। ओवर की तीसरी गेंद को ऋषभ पंत ने ऑफ साइड में खेला। शॉट खेलते ही वह रन के लिए दौड़ पड़े। दूसरे छोर पर खड़े राहुल ने भी उनका साथ दिया। हालांकि, पंत कुछ सेकंड के लिए हिचकिचाए थे। इसका फायदा बेन स्टोक्स ने उठाया और सीधे विकेट पर हिट करते हुए पंत को रन आउट कर दिया।

स्टोक्स ने जिस फुर्ती से पंत को रन आउट किया, उससे रवि शास्त्री खुश दिखे। उन्होंने कहा कि स्टोक्स का थ्रो कमाल का था। उन्हें समझ आ गया था कि पंत उस समय खतरा बन सकते हैं और उन्होंने गेंद को घुमाकर स्टंप्स पर मारा। यह शानदार क्रिकेट था। उनकी सूझबूझ कमाल की थी।

स्टोक्स के पास केएल राहुल को भी रन आउट करने का मौका था। लेकिन, उन्होंने पंत को आउट किया। इसकी वजह पंत की आक्रामकता थी। पंत थोड़ी देर और रूक जाते और अपना शतक पूरा कर लेते, तो इंग्लैंड के लिए बड़ा खतरा बन सकते थे।

ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर मेल जोन्स ने भी स्टोक्स के उस शानदार थ्रो की तारीफ की। उन्होंने कहा कि स्टोक्स अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में थे। उनका ध्यान इस साझेदारी को तोड़ने पर था। यही वजह है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं।

बता दें कि ऋषभ पंत तेजी से इस सीरीज के तीसरे शतक की तरफ बढ़ रहे थे। एक गलत कॉल की वजह से वह 112 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 74 रन बनाकर आउट हुए। पंत ने केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 141 रन की अहम साझेदारी की।