Team India meets Manchester United Footballers: भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय टीम मैनचेस्टर पहुंच चुकी है। जहां टीम इंडिया से मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब के खिलाड़ियों ने मुलाकात की। जिसकी तस्वीरें बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
Team India meets Manchester United Footballers: टीम इंडिया चौथे टेस्ट के लिए मैनचेस्टर पहुंच चुकी है और अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। ये मुकाबला 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले रविवार को इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के प्लेयर्स से मुलाकात की। इसके साथ ही दोनों ने एक दूसरे से अपनी जर्सी भी शेयर की और दोस्ताना माहौल में प्रैक्टिस भी की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें क्रिकेट और फुटबॉल का अद्भुत संगम नजर आ रहा है।
तस्वीरों में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी मैनचेस्टर यूनाइटेड के फुटबॉलरों के साथ अपने अनुभव शेयर करते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में यूनाइटेड के डिफेंडर हैरी मैगुइरे सिराज की गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, गिल और पंत गोल दागते नजर आ रहे। जबकि जसप्रीत बुमराह मेसन माउंट और मैगुइरे से बात करते दिख रहे हैं।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीन मुकाबलों के बाद मेजबान टीम ने 2-1 से बढ़त बना रखी है। अब इस सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर खेला जाना है, जिसके लिए भारतीय टीम यहां पहुंच चुकी है।