क्रिकेट

भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने फैंस से की ये खास अपील, बचाई जाएंगी कई जिंदगियां

Donate Organs Save Lives Campaign: भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने फैंस से अंगदान करने की अपील की है, ताकि कई जिंदगियां बचाई जा सकें।

2 min read
Feb 10, 2025

Donate Organs Save Lives Campaign: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले के दौरान अहमदाबाद में 'अंग दान करें, जीवन बचाएं' नामक जागरुकता अभियान शुरू किया जाएगा। यह जानकारी आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने दी। इससे पहले भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने फैंस से अंगदान करने की अपील की है, ताकि कई जिंदगियां बचाई जा सकें। बता दें कि कटक में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने चार विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। अब तीसरा और आखिरी वनडे बुधवार 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

जय शाह ने किया ये पोस्‍ट

जय शाह ने एक्स पर पोस्‍ट में लिखा, "12 फरवरी को अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे के अवसर पर हम 'अंग दान करें, जीवन बचाएं' नामक जागरुकता अभियान शुरू कर रहे हैं। खेल में लोगों को प्रेरित करने, जोड़ने और मैदान से बाहर भी सकारात्मक प्रभाव डालने की ताकत होती है। इस पहल के माध्यम से हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे सबसे बड़ा उपहार देने की दिशा में एक कदम बढ़ाएं - जीवनदान। "एक संकल्प, एक निर्णय, कई जिंदगियां बचा सकता है। आइए, हम सब मिलकर बदलाव लाने में योगदान दें!"

रोहित-जडेजा की वजह से मिली आसान जीत

ज्ञात हो कि दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इंग्‍लैंड के खिलाफ आसानी से जीत दर्ज की। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे रोहित ने इस मुकाबले में जबरदस्त वापसी करते हुए 119 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। इसके अलावा शुभमन गिल (60) ने अच्छी बल्लेबाजी जारी रखी, जबकि श्रेयस अय्यर (44) और अक्षर पटेल (नाबाद 41) ने भी भारत की 305 रन के लक्ष्य को पाने में अहम भूमिका निभाई।

रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

इस पारी के साथ रोहित ने अपनी लय वापस पा ली है, जो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के लिए अच्छी खबर है। इस मैच में उन्होंने एक और उपलब्धि हासिल की है। वह भारत के लिए सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनरों की सूची में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर वीरेंद्र सहवाग के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

Published on:
10 Feb 2025 02:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर