
IND vs ENG 3rd ODI India Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा कर लिया है। नागपुर में जहां भारतीय टीम ने इंग्लैंड के 248 रन के लक्ष्य को आसानी से चेज किया तो वहीं कटक में 304 रन के विशाल टारगेट को भी आसानी से चेज किया। अब इस सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार 12 फरवरी को खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम आखिरी मैच को जीतकर सम्मान बचाने के इरादे से उतरेगी। वहीं, भारतीय टीम इस मुकाबले के जरिये चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी तैयारियों को परखना चाहेगी। टीम मैनेजमेंट का पूरा फोकस बेंच स्ट्रैंथ को आजमाने पर होगा। ऐसे में तीसरे वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन में थोक में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में क्या बदलाव हो सकते हैं?
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे में शुभमन गिल ओपनिंग और मध्यक्रम दोनों में ही खुद को साबित कर चुके हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को देखते हुए वनडे डेब्यू में 15 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल को फिर से मौका दिया जा सकता है। वह रोहित शर्मा के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज उतर सकते हैं और शुभमन गिल को ब्रेक दिया जा सकता है।
तीसरे नंबर विराट कोहली का उतरना लगभग तय है, क्योंकि पहले मैच में वह घुटने की सूजन के चलते नहीं खेल सके थे और दूसरे मैच में 8 गेंदों पर एक चौके की मदद से सिर्फ 5 रन बनाकर आदिल राशिद का शिकार बने। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कोहली का फॉर्म में लौटना जरूरी है। चौथे नंबर पर एक बार फिर श्रेयस अय्यर नजर आ सकते हैं तो वहीं, पांचवें नंबर पर केएल राहुल की जगह बतौर बल्लेबाज-विकेटकीपर ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है।
छठे नंबर पर एक बार फिर हार्दिक पंड्या को उतारा जा सकता है तो 7वें नंबर पर अक्षर पटेल की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है, जो पिछले दो मैचों से बेंच पर हैं। इस मैच में भारत दो स्पिन विशेषज्ञ चाइनमैन स्पिनर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के साथ उतर सकता है। वहीं, तेज गेंदबाजी आक्रमण में शमी के साथ अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है, जो पिछले दो मैचों से बेंच पर हैं। इस तरह कटक मुकाबले अहमदाबाद में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आखिरी वनडे में भारत की प्लेइंग 11 में पांच बदलाव हो सकते हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
Published on:
10 Feb 2025 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
