क्रिकेट

T20 World Cup 2024 से पहले इतने वार्म-अप मैच खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने की ये मांग

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया सिर्फ एक एक अभ्यास मैच ही खेलेगी। ये मांग बीसीसीआई की ओर से की गई है।

2 min read

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने में अब करीब दो हफ्ते का समय शेष है। मेजबान देशों और आईसीसी की ओर से मेगा इवेंट के लिए जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। पाकिस्तान को छोड़कर विश्व कप में हिस्सा लेने वाले सभी देश अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर चुके हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि बीसीसीआई ने इस वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के सिर्फ एक अभ्‍यास मैच खेलने की इच्छा जताई है। जबकि इससे पहले आईसीसी आयोजनों में वह हमेशा दो अभ्यास मैच खेलती रही है।

T20 World Cup 2024 से पहले सिर्फ एक वार्म-अप मैच खेलेगी टीम इंडिया

दरअसल क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम इंडिया का एक अभ्यास मैच न्यूयॉर्क में आयोजित कराने का इच्छुक है। क्योंकि भारतीय टीम को अपने 4 ग्रुप स्‍टेज मैचों में से 3 तीन न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने हैं। हालांकि अभी तक आईसीसी की ओर से अभ्यास मैचों का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।

इंग्‍लैंड की टीम के पास भी समय का अभाव

वहीं, इंग्लैंड और पाकिस्तान के भी दो अभ्यास मैचों में हिस्सा लेने की संभावना भी नहीं दिख रही है। दरअसल, गत विजेता इंग्लिश टीम पाकिस्तान के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज की शुरुआत 22 मई को लीड्स के हेडिंग्ले से होगी। जबकि आखिरी मैच 30 मई को लंदन के केनिंग्टन ओवल में होगा। ऐसे इंग्‍लैंड को विश्‍व कप में अभियान के आगाज से पहले सिर्फ 4 दिन ही आराम मिलेगा।

पाकिस्तान का पहला मुकाबला मेजबान अमेरिका से

बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम की बात करें तो उसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अभियान में अपना पहला मैच सह-मेजबान अमेरिका के खिलाफ खेलना है, जो कि डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाना है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान की टीम भी इस बार दो अभ्‍यास मैच नहीं खेलेगी।

Published on:
15 May 2024 10:31 am
Also Read
View All

अगली खबर