8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋषभ पंत मैच जीतने के बाद भी हुए निराश, बोले- मुझ पर बैन न लगता तो हम IPL 2024…

DC vs LSG: ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद भी थोड़े हताश नजर आए। उन्होंने कहा कि अगर आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच के लिए उन पर बैन नहीं लगता तो हमारे पास आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने का बेहतरीन मौका होता।

2 min read
Google source verification

DC vs LSG: आईपीएल 2024 के 64वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मंगलवार रात को मेजबान दिल्ली कैपिटल्स ने 19 रन से शानदार जीत दर्ज की है। दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 के लीग फेज की समाप्ति 7 मैच जीतकर की है। दिल्ली अब आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में 14 अंक के साथ 5वें पायदान पर है। यहां उसके प्लेऑफ में पहुंचने के चांस न के बराबर हैं। ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद भी थोड़े हताश नजर आए। उन्होंने कहा कि अगर आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच के लिए उन पर बैन नहीं लगता तो हमारे पास आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने का बेहतरीन मौका होता।

'अपने हाथ में कुछ भी नहीं'

कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि निश्चित रूप से निकोलस पूरन हमारे लिए परेशानी खड़ी कर रहे थे, लेकिन हमारी योजनाओं ने काम किया और कुल मिलाकर मैच अच्छा रहा। इस सीजन की शुरुआत हमने बहुत उम्मीदों के साथ की थी। कुछ खिलाड़ियों को चोट लगीं, लेकिन हम आखिरी गेम के बाद भी अब भी प्रतिस्पर्धा में हैं। दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस में शामिल है, लेकिन अपने हाथ में कुछ भी नहीं है।

...तो हमारे पास क्वालीफाई करने का बैटर चांस होता

पंत ने आगे कहा कि अगर मुझे आखिरी गेम में आरसीबी के खिलाफ खेलने को मिलता तो हमारे पास क्वालीफाई करने का बैटर चांस होता। व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए वापसी शानदार थी। पूरे देश से समर्थन देखकर खुशी हुई। कार हादसे के डेढ़ साल काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। मैं हर वक्‍त मैदान पर रहना चाहता हूं। मैं किसी भी भी एक्शन मिस नहीं करना चाहता। बता दें कि ऋषभ पंत ने इस सीजन के 13 मैचों में 40.55 के औसत और 155.40 के स्ट्राइक रेट कुल 446 रन बनाए हैं।

प्लेऑफ का गणित

दिल्ली कैपिटल्स इस जीत के साथ अभी भी प्लेऑफ की रेस में शामिल है। हालांकि दिल्ली की जीत से सबसे बड़ा फायदा राजस्थान रॉयल्स को पहुंचा है, अब वह 16 अंक के साथ ही प्लेऑफ में पहुंच गई है। अब सिर्फ दो और टीम ही 16 या उससे ज्यादा अंक हासिल कर सकती हैं। चेन्नई के 13 मैचों में 14 अंक हैं तो सनराइजर्स हैदराबाद के 12 मैचों में 14 अंक हैं। इन दोनों के अलावा अन्य कोई टीम 14 से ज्यादा अंक नहीं प्राप्त कर सकेगी। अब लखनऊ का अगला मुकाबला मुंबई से है, अगर वह बड़े अंतर से जीतती है तो उसके भी प्लेऑफ में पहुंचने के चांस हैं।