क्रिकेट

आईसीसी की एनुअल जनरल मीटिंग में टेस्ट क्रिकेट के लिए टू टीयर सिस्टम पर समेत कई मामलों पर चर्चा संभव

एजीएम में टेस्ट क्रिकेट के लिए दो-स्तरीय प्रणाली ( टू टीयर टेस्ट सिस्टम) और टी20 विश्व कप में टीमों की संख्या बढ़ाकर 24 करने जैसे कई अहम विषयों पर चर्चा होगी।

2 min read
Jul 16, 2025
ICC President Jay Shah (Photo Credit - IANS)

सिंगापुर में गुरुवार (17 जुलाई 2025) को आईसीसी की वार्षिक आम बैठक (Annual General Meeting) शुरू हो रही है, जिसमें टेस्ट क्रिकेट के भविष्य और टी-20 विश्व कप के विस्तार पर चर्चा की संभावना है। नए अध्यक्ष जय शाह और सीईओ संजोग गुप्ता के नेतृत्व में यह आईसीसी की पहली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) है। एजीएम में सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक टेस्ट क्रिकेट के लिए दो-स्तरीय प्रणाली ( टू टीयर टेस्ट सिस्टम) पर चर्चा होगी, जिस पर क्रिकेट जगत में मिली-जुली राय रही है।

ये भी पढ़ें

जितेश शर्मा का बड़ा फैसला, अब अगले सीजन इस टीम की तरफ से चौके-छक्के लगाते आएंगे नजर

टी-20 विश्व कप में टीमों की संख्या बढ़ाने पर विचार

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के वेन्यू पर भी चर्चा हो सकती है। अब तक के तीन WTC फाइनल इंग्लैंड में खेले गए हैं। इसके अलावा, 2026 के बाद होने वाले टी20 विश्व कप में टीमों की संख्या बढ़ाकर 24 करने पर भी विचार किया जा सकता है। अब तक सिर्फ 20 टीमें हिस्सा लेती रही हैं। टी20 विश्व कप टीमों का विस्तार करने का यह कदम 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी और इटली जैसे देशों की इस खेल में दमदार उपस्थिति की वजह से टीमों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।

इटली ने भारत और श्रीलंका में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के 2026 संस्करण के लिए क्वालीफाई किया है। इसके अलावा, उप निदेशक इमरान ख्वाजा की अध्यक्षता वाली कार्य समिति 2024 टी20 विश्व कप के यूएसए चरण के वित्तीय ऑडिट पर भी अपनी राय दे सकती है। पॉप-अप नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम, जिसने भारत-पाकिस्तान के बीच बड़े मुकाबले सहित आठ मैचों की मेजबानी की थी, को ड्रॉप-इन पिचों और सामान्य आवंटन से ज्यादा धन लेने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था।

इस साल की शुरुआत में पूर्व सीईओ ज्योफ एलार्डिस सहित आईसीसी के अधिकारियों ने अपने पद छोड़ दिए थे। इसका बड़ा कारण T20 विश्व कप 2024 के यूएसए चरण की अत्यधिक लागत थी। बैठक में प्रभावशाली मुख्य कार्यकारी समिति का चुनाव भी होना है, जिसमें एसोसिएट देशों के प्रशासकों के लिए तीन पद खाली हैं।

आईसीसी में जाम्बिया की वापसी संभव

एजीएम में यूएसए क्रिकेट बोर्ड के भविष्य पर भी चर्चा हो सकती है, क्योंकि पिछले साल आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में गंभीर प्रशासनिक मुद्दों के कारण इसके प्रशासन को नोटिस दिया गया था। आईसीसी को जाम्बिया के रूप में नए सदस्य मिल सकते हैं, जो 2019 के निलंबन के बाद एसोसिएट सदस्य का दर्जा हासिल करने के लिए तैयार हैं। वहीं, पूर्वी तिमोर को पहली बार सदस्यता मिल सकती है।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: लॉर्ड्स स्टेडियम में भारतीय क्रिकेटर को प्रवेश से रोका.. फिर दिनेश कार्तिक की लेनी पड़ी मदद

Also Read
View All

अगली खबर