U19 INDW vs SAW Score Update: डिफेंडिंग चैंपियन भारत के सामने साउथ अफ्रीका ने जीत के लिए सिर्फ 83 रन का लक्ष्य रखा है।
U19 INDW vs SAW Score Update: वूमेंस अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका से हो रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 82 रन बनाए हैं। भारत को लगातार दूसरा खिताब जीतने के लिए 83 रन चाहिए। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 20 ओवर में ऑलआउट कर दिया, जिसमें से 4 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। भारत के लिए गोंगड़ी त्रिशा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए तो पारुनिका, वैष्णवी, आयुषी शुक्ला को 2-2 विकेट मिले।
साउथ अफ्रीका के 7 बल्लेबाज आईसीसी अंडर 19 वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सके। अब भारतीय टीम को लगातार दूसरा खिताब जीतने के लिए सिर्फ 83 रन की दरकार है।
आयुषी शुक्ला और गोंगाडी त्रिशा ने एक एक विकेट और चटकाकर भारत ने साउथ अफ्रीका की आधी टीम आउट हो गई है। 15वें ओवर में साउथ अफ्रीका ने 48 रन बना लिए हैं और उनके 5 विकेट गिर चुके हैं।
अंडर 19 वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने पावरप्ले में 3 विकेट गंवाकर 29 रन बना लिए हैं। परुनिका सिसौदिया ने सलामी बल्लेबाज साइमन लौरेंस को, शबनम ने जेम्मा बोथा को और आयुषी ने डियारा रामलकन को बोल्ड साउथ अफ्रीका को 3 झटके दिए हैं।
साउथ अफ्रीका ने 20 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिया है। खिताबी मुकाबले में अपनी पहली गेंद पर आयुषी ने डियारा रामलकन को बोल्ड कर साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया।
20 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। शबनम ने जेम्मा बोथा को आउट कर पवेलियन भेज दिया है। 4 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 20 रन बना लिए हैं।
खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही है। परुनिका सिसौदिया ने सलामी बल्लेबाज साइमन लौरेंस को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया है। चौथे ओवर में साउथ अफ्रीका ने एक विकेट गंवाकर 19 रन बना लिए हैं।
जेम्मा बोथा, सिमोन लॉरेन्स, दियारा रामलाकन, फे काउलिंग, कायला रेनेके (कप्तान), काराबो मेसो (विकेटकीपर), मिके वैन वूर्स्ट, सेशनी नायडू, एशले वैन विक, मोनालिसा लेगोडी और नथाबिसेंग निनी।
जी कमलिनी (विकेटकीपर), गोंगाडी त्रिशा, सानिका चालके, निकी प्रसाद (कप्तान), ईश्वरी अवसारे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, जोशिता वीजे, शबनम एमडी शकील, परुनिका सिसौदिया और वैष्णवी शर्मा।