क्रिकेट

USA vs ENG Pitch Report: बारबाडोस में बल्लेबाजों का बजेगा डंका या गेंदबाज मचाएंगे कहर? जानें कैसी है पिच

Barbados Pitch Report, ENG vs USA: बारबाडोस में आज रात इंग्लैंड का सामना यूएसए से होगा और यह मैच डिफेंडिंग चैंपियन के लिए जीतना जरूरी है।

2 min read

USA vs ENG Pitch Report Barbados: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में आज रात बारबाडोस में इंग्लैंड का सामना अमेरिका से होगा। दोनों टीमें सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है और आज का मुकाबला दोनों के लिए निर्णायक होने वाला है। दोनों टीमों ने दो-दो मैच खेले हैं। इंग्लैंड ने एक मैच जीता है तो अमेरिका को पहली जीत का इंतजार है। इस मैच को जीतकर भी यूएसए अंतिम चार में तो नहीं पहुंचेगी लेकिन सेमीफाइनल की रेस को रोकच बना देगी। ऐसे में मैच से पहले चलिए जानते हैं कैसी है बारबाडोस की पिच?

Barbados Pitch Report यहां पढ़ें

बारबाडोस में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मैच जीतने की संभावना बढ़ जाती है। यहां 48 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं और 31 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को जीत मिली है तो सिर्फ 14 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम लक्ष्य हासिल कर पाई है। यहां पहली पारी में गेंद आसानी से बल्ले पर आती है लेकिन दूसरी पारी में पिच थोड़ी स्लो हो जाती है और स्पिनर्स के लिए मददगार हो जाती है। हालांकि सबकी नजर जोफ्रा आर्चर और सौरभ नेत्रवलकर पर रहेगी।

T20 World Cup 2024 के लिए इंग्लैंड की टीम

फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर और कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉप्ली, बेन डकेट, विल जैक्स, टॉम हार्टले और क्रिस जॉर्डन।

T20 World Cup 2024 के लिए अमेरिका की टीम

स्टीवन टेलर, एंड्रीज गौस (विकेटकीपर), नितीश कुमार, एरोन जोन्स (कप्तान), कोरी एंडरसन, मिलिंद कुमार, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, नोस्टुश केंजीगे, अली खान, सौरभ नेत्रवलकर, मोनंक पटेल, जसदीप सिंह, निसर्ग पटेल और शयन जहांगीर।

Also Read
View All

अगली खबर