क्रिकेट

विराट कोहली के निशाने पर आज कई बड़े रिकॉर्ड, बनेंगे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी

Virat Kohli 300th ODI: भारत के रन मशीन विराट कोहली आज रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 लीग-स्टेज मुकाबले में अपना 300वां वनडे खेलने जा रहे हैं। इसके साथ ही उनके निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड भी हैं।

2 min read
Mar 02, 2025

Virat Kohli 300th ODI: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा मुकाबला भारतीय स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली के लिए बेहद अहम है। आज मैदान पर उतरते ही विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों की ट्रिपल सेंचुरी पूरी कर लेंगे। ये कोहली का 300वां वनडे मैच होगा। कोहली ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी अभूतपूर्व सफलता से एक नई मिसाल पेश की है और आज वह उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने 300 वनडे मैच खेले हैं। इन खिलाडि़यों में मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और युवराज सिंह जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इसके अलावा उनके निशाने पर कई अन्‍य बड़े रिकॉर्ड भी होंगे।

विराट ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बनेंगे

कोहली न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड बना देंगे। कोहली वनडे में 300 मैच, टेस्ट में 100 मैच और 100 टी20  इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सर्वाधिक रन

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने बनाए हैं। उन्‍होंने चैंपियंस ट्रॉफी के 10 मैचों में 701 रन बनाए हैं। फिलहाल कोहली के चैंपियंस ट्रॉफी के 15 मैचों में 651 रन हैं। 51 रन बनाते ही वह ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैंं। तेंदुलकर ने 42 मैच में 1750 रन बनाए हैं। वहीं, कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 मैचों में 1645 रन बनाए हैं। 106 रन बनाते ही वे ये रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे।

वनडे में सबसे ज्यादा कैच

विराट कोहली वनडे में अब तक 158 कैच ले चुके हैं। अगर इस मैच में कोहली तीन कैच और लेते हैं तो वह रिकी पोंटिंग के 160 कैच के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। बता दें कि वनडे में सबसे ज्‍यादा कैच लेने का रिकॉर्ड महेला जयवर्धने के नाम है। उन्‍होंने 218 कैच लिए हैं।

Also Read
View All

अगली खबर