क्रिकेट

मैं अब बच्चों की तरह सो सकता हूं… RCB के 18 बाद आईपीएल चैंपियन बनने पर भावुक हुए विराट कोहली

Virat Kohli got Emotional: आरसीबी ने 18 साल बाद आईपीएल खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। इस खिताबी जीत के बाद विराट कोहली बेहद भावुक नजर आए। उन्‍होंने कहा कहा कि अब वह एक बच्चे की तरह सो सकते हैं, क्योंकि आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रात अपने नाम कर ली है।

3 min read
Jun 04, 2025
Virat Kohli got Emotional: आरसीबी के पहली बार आईपीएल खिताब जीतने पर भावुक हुए विराट कोहली को संभालता साथी खिलाड़ी। (स्‍क्रीन शॉट)

Virat Kohli got Emotional: आखिरकार 18 के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खिताब अपने नाम कर लिया है। इस खिताब के जीतने से सबसे ज्‍यादा खुशी विराट कोहली को हुई है, जो अब तक के सभी आरसीबी के लिए ही खेले हैं। आईपीएल 2025 का फाइनल जीतने के बाद कोहली की आंखें खुशी के आसुंओं से नम हो गईं। कोहली ने कहा कि अब वह एक बच्चे की तरह सो सकते हैं, क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रात अपने नाम कर ली है। कोहली ने कहा कि यह जीत फैंस के लिए उतनी ही है, जितनी कि टीम के लिए है। 18 साल हो गए हैं, मैंने इस टीम को अपनी युवावस्था ते अपना सर्वश्रेष्ठ और अपना अनुभव दिया है। मैंने हर सीजन में इसे जीतने की कोशिश की है और मैंने अपना सबकुछ दिया है। आखिरकार यह पल आ ही गया।

मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह दिन भी आएगा- कोहली

कोहली ने ट्रॉफी जीतने पर कहा कि यह एक अविश्वसनीय अहसास है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह दिन भी आएगा। जैसे ही आखिरी गेंद फेंकी गई, मैं भावनाओं से भर गया और यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। वहीं, उन्होंने एबी डिविलियर्स को लेकर कहा कि इस फ्रैंचाइजी के लिए उन्‍होंने जो किया है, वह वाकई बहुत शानदार है।

मैंने उनसे मैच से पहले भी यही कहा था कि यह जितना हमारा है, उतना ही आपका भी है और मैं चाहता हूं कि जब हम रात के अंत में ट्रॉफी उठाएं तो आप हमारे साथ जश्न मनाएं। उन्हें अभी भी सबसे ज़्यादा मैन ऑफ़ द मैच अवॉर्ड मिले हैं और वे 4 साल से रिटायर हैं। हमारी दोस्ती और बैंगलोर के लोगों, टीम और इस फ्रैंचाइजी के लिए उनके क्‍या मायने हैं, यह कुछ ऐसा है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।

'मैं आईपीएल खेलने के आखिरी दिन तक आरसीबी के लिए खेलूंगा'

कोहली से जब पूछा गया कि वे अपने करियर में इस ट्रॉफी को किस स्थान पर रखेंगे? इस पर उन्‍होंने कहा कि जैसा कि मैंने कहा, मैंने पिछले 18 सालों में अपना सबकुछ दिया है। मैं इस टीम के प्रति वफादार रहा हूं, चाहे कुछ भी हो मेरे पास ऐसे क्षण भी आए जब मैंने कुछ और ही सोचा, लेकिन मैं इस टीम के साथ ही रहा। मैंने हमेशा आरसीबी के साथ जीतने का सपना देखा, क्योंकि मेरा दिल और आत्‍मा बेंगलुरु के साथ है। जैसा कि मैंने कहा कि यह वह टीम है, जिसके लिए मैं आईपीएल खेलने के आखिरी दिन तक खेलूंगा।

'मैं अब एक बच्चे की तरह सो सकता हूं'

उन्‍होंने आगे कहा कि आप जानते हैं कि एक खिलाड़ी के तौर पर जब आप किसी चीज के लिए प्रयास कर रहे होते हैं और यह एक उच्च गुणवत्ता वाला टूर्नामेंट है, जो आज विश्व क्रिकेट में बहुत मूल्यवान है। मैं ऐसा व्यक्ति हूं, जो बड़े टूर्नामेंट, बड़े पल जीतना चाहता है और यह एक ऐसा मौका था, जो मुझे नहीं मिला। आज रात, मैं अब एक बच्चे की तरह सो सकता हूं।

'मैं हमेशा से ऐसा ही रहा हूं'

कोहली ने कहा कि मैं एक प्रभावशाली खिलाड़ी के रूप में नहीं खेल सकता। मैं 20 ओवर फील्डिंग करना चाहता हूं और फील्ड में प्रभाव डालना चाहता हूं। मैं ऐसा ही खिलाड़ी हूं और मैं हमेशा से ऐसा ही रहा हूं। भगवान ने मुझे इस दृष्टिकोण से नवाजा है और मैं इस जीत के लिए बहुत आभारी हूं। आज आखिरकार मुझे यह मौका देने के लिए भगवान का बहुत-बहुत शुक्रिया। मैं जितना संभव हो सके उतना कठिन परिश्रम करता हूं और फिर आप टीम की मदद करने के लिए अलग-अलग तरीके ढूंढते हैं। यह प्रबंधन, खिलाड़ियों का शानदार समूह रहा है। यह टीम के प्रत्येक सदस्य और प्लेइंग इलेवन के बिना संभव नहीं हो पाता।

टेस्‍ट क्रिकेट को लेकर कही ये बात

उन्‍होंने कहा कि यह जीत बैंगलोर और हर खिलाड़ी, परिवार और प्रबंधन के लिए है। यह पल मेरे करियर के सबसे बेहतरीन पलों में से एक है, लेकिन यह अभी भी टेस्ट क्रिकेट के 5 लेवल को दर्शाता है, यही कारण है कि मैं टेस्ट क्रिकेट से इतना प्यार करता हूं और यही कारण है कि मैं टेस्ट क्रिकेट को इतना महत्व देता हूं। मैं आने वाले युवाओं से बस यही आग्रह करूंगा कि वे इस प्रारूप को सम्मान के साथ लें।

दुनिया में सम्मान पाने के लिए टेस्ट क्रिकेट को अपनाने की अपील

कोहली ने आगे कहा कि अगर आप टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आप दुनिया में कहीं भी चले जाएं, लोग आपसे हाथ मिलाते हैं और शाबाशी देते हैं। इसलिए अगर आप पूरी दुनिया में सम्मान अर्जित करना चाहते हैं तो टेस्ट क्रिकेट को अपनाएं। अपना दिल और आत्मा दें और जब आप दूसरे पक्ष से चमत्कार करके बाहर निकलेंगे तो आप दिग्गजों के साथ क्रिकेट की दुनिया में सम्मान प्राप्त करेंगे।

Published on:
04 Jun 2025 09:11 am
Also Read
View All

अगली खबर