सचिन तेंदुलकर ने जहां 623 पारियों में 27,000 रन बनाने का कारनामा किया था वहीं, 35 वर्षीय खिलाड़ी ने इसके लिए महज 594 पारियां खेली।
india vs bangladesh 2nd test: बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली भले ही अपना 31वां टेस्ट अर्द्धशतक लगाने से चूक गए हो, लेकिन वह सर्वाधिक 27,000 रन अंतराष्ट्रीय रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं।
विराट कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। सचिन तेंदुलकर ने जहां 623 पारियों में 27,000 रन बनाने का कारनामा किया था वहीं, 35 वर्षीय खिलाड़ी ने इसके लिए महज 594 पारियां खेली।
इस तरह कोहली 600 पारियों के भीतर 27,000 रन के आंकड़े को छूने वाले एक मात्र क्रिकेटर हैं। कोहली और सचिन तेंदुलकर के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा भी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
594 पारी- विराट कोहली (भारत)
623 पारी- सचिन तेंदुलकर (भारत)
648 पारी- कुमार संगकारा (श्रीलंका)
650 पारी- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)