क्रिकेट

DPL 2025: वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर ने डेब्‍यू मैच में उड़ाया गर्दा, पिता जैसी बल्लेबाजी कर जीता दिल

Virender Sehwag son Aaryavir Debut: वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने बुधवार रात अरुण जेटली स्‍टेडियम में सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए अपना डीपीएल डेब्‍यू किया। इस मुकाबले में वह अपने पिता की तरह निडरता के साथ बल्‍लेबाजी करते नजर आए।

2 min read
Aug 28, 2025
Virender Sehwag son Aaryavir Debut: डीपीएल में अपने डेब्‍यू मैच में बल्‍लेबाजी करते आर्यवीर सहवाग। (फोटो सोर्स: स्‍क्रीन शॉट)

Virender Sehwag son Aaryavir Debut in DPL: सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 39वें मैच को अपने नाम किया। इस टीम ने बुधवार को ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ 62 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने भी सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए अपना डीपीएल डेब्‍यू किया। इस मुकाबले में आर्यवीर ने 16 गेंदों पर 22 रन की छोटी सी लेकिन अहम पारी खेली। बल्‍लेबाजी के दौरान वह अपने पिता की तरह ही निडरता से बल्‍लेबाजी करते आए। हालांकि मैच के हीरो मनी ग्रेवाल रहे, जिन्‍होंने विकेटों की हैट्रिक के साथ पांच शिकार किए।

ये भी पढ़ें

DPL 2025: पुरानी दिल्ली-6 को 8 विकेट रौंदा, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की प्लेऑफ में धमाकेदार एंट्री

सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने छह विकेट खोकर 155 रन बनाए

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने छह विकेट खोकर 155 रन बनाए। इस टीम को 25 के स्कोर पर कौशल सुमन के रूप में बड़ा झटका लगा। सुमन 11 गेंदों में महज नौ रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आर्यवीर सहवाग 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी इस पारी में चार चौके शामिल थे। कप्तान जोंटी सिद्धू दो रन से ज्यादा टीम के खाते में नहीं जोड़ सके।

किंग्स ने 48 रन तक गंवाए तीन विकेट

किंग्स 48 रन तक अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी। यहां से युगल सैनी ने जसवीर सहरावत के साथ चौथे विकेट के लिए 74 रन जुटाते हुए टीम को संभाला। युगल सैनी 32 गेंदों में दो छक्कों और पांच चौकों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जसवीर ने 35 गेंदों में नाबाद 37 रन जुटाए। विपक्षी खेमे से रौनक वाघले ने सर्वाधिक दो शिकार किए, जबकि रोहित यादव, मयंक रावत और अखिल चौधरी को एक-एक सफलता हाथ लगी।

93 रन पर सिमटी ईस्ट दिल्ली राइडर्स

इसके जवाब में ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम 16 ओवरों में महज 93 रन पर सिमट गई। इस टीम को महज 6 रन पर सुजल सिंह (1) के रूप में झटका लगा। तीसरे ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर क्रमश: हार्दिक शर्मा (4), शिवम त्रिपाठी (0) और अनुज रावत (0) को आउट करते हुए मनी ग्रेवाल ने हैट्रिक पूरी की।

मनी ग्रेवाल ने झटके पांच विकेट

यहां से राइडर्स की टीम संभल नहीं सकी। अर्पित राणा 17 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रौनक ने 19 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। 10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अखिल चौधरी ने 22 गेंदों में सर्वाधिक 26 रन बनाए। विपक्षी टीम के लिए मनी ग्रेवाल ने चार ओवरों में 23 रन देकर सर्वाधिक पांच शिकार किए। उनके अलावा गविंश खुराना ने दो विकेट चटकाए।

Also Read
View All

अगली खबर