MLC 2025: मेजर क्रिकेट लीग के 13वें मैच में वाशिंगटन फ्रीडम ने टेक्सास सुपर किंग्स को सात विकेट से हराया। वाशिंगटन फ्रीडम के लिए मिचेल ओवेन ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया।
MLC 2025: वाशिंगटन फ्रीडम ने मेजर क्रिकेट लीग के 13वें मैच में टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। टीम के लिए जीत के हीरो मिचेलल ओवेन रहे, जिन्होंने न सिर्फ गेंद, बल्कि बल्ले से भी अपना जलवा बिखेरा। सीजन में लगातार चौथी जीत के साथ वाशिंगटन फ्रीडम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मजबूती के साथ खड़ी है। इस टीम ने पांच में से चार मुकाबले जीते हैं, जबकि लगातार दूसरी हार के बाद टेक्सास सुपर किंग्स तीसरे पायदान पर है।
डलास में खेले गए मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टेक्सास सुपर किंग्स ने 20 ओवरों के खेल में 6 विकेट खोकर 220 रन बनाए। सलामी जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। समित पटेल और कप्तान फाफ डु प्लेसिस के बीच 4.4 ओवरों में 55 रन की साझेदारी हुई। समित 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
फाफ डु प्लेसिस ने मोर्चा संभाला और 31 गेंदों में चार छक्कों और आठ चौकों की मदद से 69 रन जड़े। उनके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 32, जबकि मिलिंद कुमार ने 31 रन की पारी खेली। शुभम रंजन ने 10 गेंदों में ताबड़तोड़ 26 रन जड़ते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया। विपक्षी टीम की ओर से मिचेल ओवेन ने तीन विकेट झटके। उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल को दो, जबकि रचिन रविंद्र को एक सफलता हाथ लगी।
221 रन के विशाल लक्ष्य को वाशिंगटन फ्रीडम ने दो गेंद शेष रहते 19.4 ओवरों में हासिल कर लिया। टीम 38 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन यहां से मिचेल ओवेन ने एंड्रीस गौस के साथ मिलकर टीम को जीत की पटरी पर ला दिया। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी हुई। ओवेन 52 गेंदों में पांच छक्कों और आठ चौकों की मदद से 89 रन बनाकर आउट हुए।
यहां से एंड्रीस गौस ने कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (20) के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। इस जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 51 रन जुटाए। एंड्रीस गौस ने 45 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 80 रन जड़े। इस दौरान उनके बल्ले से चार छक्के और छह चौके देखने को मिले। विपक्षी टीम के लिए सभी तीन विकेट एडम मिल्ने ने अपने नाम किए। मिल्ने ने चार ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन दिए।