14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत कितना स्‍कोर बनाकर जीत सकता है लीड्स टेस्ट, बेहद डराने वाले हैं हेडिंग्ले के ये आंकड़े

Highest Successful Run Chase at Headingley: भारतीय टीम के लिए आज चौथे दिन कितना स्‍कोर काफी रहेगा। हर किसी फैंस के मन में ये ही सवाल उठ रहा होगा, लेकिन इससे पहले हेडिंग्‍ले सबसे बड़े रन चेज पर नजर डालना भी जरूरी है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jun 23, 2025

Highest Successful Run Chase at Headingley

Highest Successful Run Chase at Headingley: लीड्स टेस्‍ट में खिलाडि़यों के साथ रणनीति साझा करते कप्‍तान शुभमन गिल। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

Highest Successful Run Chase at Headingley: इंग्‍लैंड और भारत के बीच लीड्स में जारी पहला टेस्‍ट अब बेहद ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। हेडिंग्‍ले में तीसरे दिन स्‍टंप तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाते हुए कुल 96 रन की बढ़त हासिल कर ली है। केएल राहुल 47 रन तो शुभमन गिल 6 रन पर नाबाद हैं। आज इन दोनों से ही बड़ी पारी की उम्‍मीद होगी। इसके साथ हर भारतीय फैन के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि भारत कितने रन बनाकर लीड्स टेस्‍ट जीत सकता है। लेकिन हेडिंग्‍ले के आंकड़े काफी डराने वाले हैं, क्‍योंकि यहां 400+ का टारगेट भी चेज हो चुका है।

भारत के पास कुल 96 रन की बढ़त

भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शतकों की बदौलत 471 रन बनाए थे। इसके जवाब में मेजबान इंग्‍लैंड ने अपनी पहली पारी में 465 रन बना डाले और भारत को पहली पारी के आधार पर 6 रनों की बढ़त मिली। भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक दो विकेट के नुकसान 90 रन बना लिए हैं। अब भारत के पास कुल 96 रन की बढ़त है।

बैजबॉल के आगे 300 से कम का स्‍कोर बचाना मुश्किल

वैसे तो टेस्‍ट मैचों की चौथी पारी में बल्‍लेबाजी करना आसान नहीं होता है। लेकिन हेडिंग्‍ले की पिच जिस तरह से बल्‍लेबाजों की मददगार रही है और मेजबानों बैजबॉल क्रिकेट खेला है, उसे देखते हुए 300 से कम के स्‍कोर का बचाव करना काफी मुश्किल होगा। हेडिंग्‍ले के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यहां 400 से अधिक का टारगेट भी चेज हो चुका है। हालांकि 300 से अधिक के रन चेज पिछले 10 वर्षों में 2 बार और 250 से अधिक के रन चेज 4 बार हुए हैं।

यह भी पढ़ें : जब तक लिखा है तब तक… इस बात को लेकर भड़के जसप्रीत बुमराह, जमकर निकाली भड़ास

लीड्स के हेडिंग्ले में सबसे सफल रन चेज

404/3- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (1948)

362/9- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (2019)

322/5- वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (2017)

315/4- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (2001)

296/3- इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (2022)

254/7- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (2023)