क्रिकेट

‘हम पांचवां टेस्ट जीत सकते हैं’, सौरव गांगुली ने बताया आखिरी टेस्ट में कैसे जीतेगी टीम इंडिया

एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के चौथे मुकाबले में दोनों टीमों को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जाएगा।

2 min read
Jul 28, 2025
भारतीय टेस्‍ट टीम। (फोटो सोर्स: IANS)

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली मैनचेस्टर में टीम इंडिया के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं। उनका मानना है कि अगर गेंदबाजी में थोड़ा सुधार कर लिया जाए, तो टीम इंडिया केनिंग्टन ओवल में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच को जीत सकती है। टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट मैच को ड्रॉ करवाया। इससे पहले लंदन में उसे 193 रनों का पीछा करते हुए 22 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी थी।

ये भी पढ़ें

ये शतक बहुत खास… वाशिंगटन सुंदर ने कोच गंभीर के मैसेज का जिक्र करते हुए अपनी पहली सेंचुरी पर कही ये बात

लॉर्ड्स टेस्ट गंवाने का दुख

सौरव गांगुली ने से कहा, "यह युवा टीम है। इस टीम को थोड़ा समय दीजिए। भारत ने पांचवें दिन जिस तरह बैटिंग की, मैं यही कहूंगा कि इस मैच के बाद भारत को लॉर्ड्स टेस्ट गंवाने का दुख होगा। भारत ने शानदार क्रिकेट खेला। रवींद्र जडेजा ने इतनी बेहतरीन बल्लेबाज की, वाशिंगटन सुंदर ने पांचवें नंबर पर शानदार बैटिंग की। यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है।"

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष ने बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा, "मैनेचेस्टर के मैदान पर मुकाबले के पांचवें दिन भारत ने शानदार बल्लेबाजी की। केएल राहुल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और ऋषभ पंत ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है।"

ओवल में जीत की उम्मीद

गांगुली का मानना है कि टीम इंडिया पांचवां टेस्ट जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म कर सकती है। उन्होंने कहा, "मुझे खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखकर अच्छा लगा। यह भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा संदेश है। यह खिलाड़ी युवा हैं। वह लंबे तक समय तक खेलेंगे। इंग्लैंड में यह प्रदर्शन उन्हें बहुत आगे लेकर जाएगा। अगर बॉलिंग में थोड़ा सुधार हो जाए, तो हम ओवल में जीत सकते हैं।"

भारत के महानतम कप्तानों में शुमार गांगुली ने ऋषभ पंत को सराहा है, जिन्होंने चोटिल होने के बावजूद मैदान पर उतरकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने कहा, "पंत टेस्ट फॉर्मेट के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। अभी वह चोटिल हैं। उन्हें ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन उन्होंने इस सीरीज में बहुत शानदार बल्लेबाजी की है।"

कुलदीप को मौका देने की सलाह

'दादा' का मानना है कि पांचवें टेस्ट में स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, "मैं गौतम गंभीर को यही सलाह दूंगा कि ओवल में कुलदीप यादव को खिलाएं। सही बॉलिंग अटैक खिलाएं। अगर बल्लेबाज इसी तरह की बल्लेबाजी करे, तो भारत पांचवां टेस्ट जीत सकता है।"

Also Read
View All

अगली खबर