Bowl Out in WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) में साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के मुकाबले का रिजल्ट सुपर ओवर नहीं, बल्कि बॉल आउट से किया गया, जिसमें प्रोटियाज ने जीत दर्ज की। इस बॉल आउट को देख 2007 के टी20 वर्ल्ड कप की यादें ताजा हो गईं, जब ऐसे ही भारत ने पाकिस्तान को रौंदा था।
Bowl Out in WCL 2025: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) के तहत शनिवार रात को बेहद अहम मुकाबला खेला गया। बारिश बाधित इस मैच में दोनों टीमों ने सिर्फ 11-11 ओवर खेले। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 79 रन लगाए। डकवर्थ लुईस नियम के तहत साउथ अफ्रीका को 11 ओवर में 81 रन का लक्ष्य दिया गया, लेकिन प्रोटियाज 80 रन ही बना सके और मैच टाई हो गया। जिसके बाद मैच का नतीजा सुपर ओवर नहीं, बल्कि बॉल आउट से आया और साउथ अफ्रीका ने अंतत: जीत दर्ज की। इस बॉल आउट को देख उस टी20 वर्ल्ड कप की यादें ताजा हो गईं, जब भारत ने 18 साल पहले पाकिस्तान को रौंदा था।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद ही खराब रही। उसने महज 3 रन के स्कोर पर क्रिस गेल (2) का विकेट खो दिया। इसके बाद ड्वेन स्मिथ (7) और किरोन पोलार्ड (0) दोनों ही 30 के स्कोर पर फैंगिसो का शिकार बने। फिर 50 के स्कोर पर सिमंस (28) को स्मुट ने अपने जाल में फंसाया। इसके बाद विंडीज का पांचवां विकेट दसवें ओवर की अंतिम गेंद पर ब्रावो (8) के रूप में गिरा। इस तरह विंडीज ने 11 ओवर में 79 रन बनाए। वॉल्टन (27) और नर्से (1) नाबाद पवेलियन लौटे।
वर्षा बाधित इस मैच में साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 81 रन का टारगेट मिला। प्रोटियान ने सरल इरवी की 27 और जेपी डुमिनी की 25 रनों की शानदार और छोटी पारियों के दम पर निर्धारित 11 ओवर में 80 रन बनाते हुए मैच को टाई करा दिया। जिसके बाद मैच का नतीजा बॉल आउट के नियम का लागू कर किया
साउथ अफ्रीका की ओर से फैंगिसो, क्रिस मॉरिस और हार्डस विलजोएन तीनों स्टंप्स पर गेंद को हिट नहीं कर पाए। इसके बाद जेजे स्मट्स और वेन पार्नेल ने सही निशाना साधा और विंडीज को जीत के लिए तीन हिट का लक्ष्य दिया। विंडीज की ओर से फिडेल एडवर्ड्स, कॉटरेल, एश्ले नर्स और ड्वेन ब्रावो चारों ही लक्ष्य से चूक गए और दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 रोमांचक जीत हासिल की।
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारत और पाकिस्तान का मैच भी टाई हुआ था, उस दौरान बॉल आउट से मैच का फैसला भारत के पक्ष में आया था। तब वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और रॉबिन उथप्पा बॉल को स्टंप्स पर हिट किया था, लेकिन पाकिस्तान के यासिर अराफात, उमर गुल और शाहिद अफरीदी चूक गए थे और उस बॉल आउट में भारतीय टीम ने 3-0 से जीत हासलि की थी।