क्रिकेट

जब लॉर्ड्स टेस्ट में महज 38 रन पर ढेर हो गई थी पूरी टीम, 20 रन के भीतर धड़ाधड़ गिरे थे 9 विकेट

Lord's Record: लॉर्ड्स के मैदान पर पारी में न्यूनतम स्कोर का 'अनचाहा रिकॉर्ड' आयरलैंड के नाम दर्ज है, जिसकी पूरी टीम मिलकर भी उस मैच में अर्धशतक पूरा नहीं कर सकी थी।

2 min read
Jul 10, 2025
लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्‍ट मैच का नजारा। (फोटो सोर्स: IANS)

Lord's Record: भारत-इंग्लैंड के बीच गुरुवार से तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होने जा रही है। यह मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा, जहां भारत मैच जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगा। आपको बता दें कि लॉर्ड्स के मैदान पर पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिसने यहां 729/6 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की थी। वहीं, इस मैदान पर पारी में न्यूनतम स्कोर का 'अनचाहा रिकॉर्ड' आयरलैंड के नाम दर्ज है, जिसकी पूरी टीम मिलकर भी उस मैच में अर्धशतक पूरा नहीं कर सकी थी।

ये भी पढ़ें

6 विकेट हॉल लेने वाला ये गेंदबाज भी होगा बाहर, लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI में हो सकते हैं 3 बड़े बदलाव

इंग्‍लैंड की पहली 85 रन पर सिमटी

इंग्‍लैंड बनाम आयरलैंड के बीच ये मुकाबला साल 2019 में 24-26 जुलाई के बीच खेला गया था। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन यह फैसला भारी पड़ गया। मेजबान टीम 23.4 ओवरों में महज 85 रन पर सिमट गई। टीम के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके।आयरलैंड की ओर से टिम मुर्टाग ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए, जबकि मार्क अडैर को तीन विकेट हाथ लगे।

आयरलैंड को पहली पारी में मिली 122 रन की बढ़त

इसके जवाब में आयरलैंड ने पहली पारी में 207 रन बनाकर 122 रन की बढ़त हासिल कर ली। टीम के लिए एंड्रयू बालबर्नी ने 69 गेंदों में 55 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके शामिल रहे। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी की गलतियों से सबक लिया और दूसरी पारी में 303 रन बना दिए। सलामी बल्लेबाज जैक लीच ने इस पारी में 92 रन जड़े, जबकि जेसन रॉय ने 72 रन की पारी खेली।

182 रन के लक्ष्‍य के सामने 38 रन पर ढेर

आयरलैंड को जीत के लिए महज 182 रन का टारगेट मिला। फैंस को लगा कि आयरलैंड आसानी से इस मुकाबले को अपने नाम कर सकता है, लेकिन इंग्लैंड की गेंदबाजी को हल्के में लेना गलत था। आयरलैंड ने दूसरी पारी में 11 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया और 38 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई।

आयरलैंड के 9 विकेट महज 20 रन के भीतर ही गिर गए। यह पारी सिर्फ 15.4 ओवरों तक चली। आयरलैंड के लिए जेम्स मैककॉलम ने सर्वाधिक 11 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका।

Also Read
View All
बॉक्सिंग डे टेस्ट में होगी इंग्‍लैंड की असली परीक्षा, डराने वाला है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, भारत के आंकड़े भी कुछ कम नहीं

पाकिस्तानी फैंस ने खिताब जीतने के बाद की वैभव सूर्यवंशी की हूटिंग, 14 वर्षीय खिलाड़ी का रिएक्शन देख हो गई बोलती बंद, देखें वायरल Video

Ashes Controversy: क्या इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने मैच में ब्रेक के दौरान पी थी अधिक शराब, जांच के बाद लिया जाएगा एक्शन

VHT 2025-26: रोहित शर्मा मुंबई के लिए जयपुर में खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी के ये मैच, नोट कर लीजिये तारीखें

Aus vs Eng: बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए बड़े बदलाव के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, कप्तान समेत 2 खिलाड़ी हुए बाहर

अगली खबर