
भारतीय कप्तान शुभमन गिल के साथ मोहम्मद सिराज और आकाश दीप। (फोटो सोर्स: एक्स@/BCCI)
Team India Probable Playing 11 in Lords: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 10 जुलाई से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने की उम्मीद से उतरेंगी। पिछला मुकाबला एजबेस्टन में खेला गया था, जिसमें भारत ने 336 रनों से बड़ी जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी की थी। उससे पहले लीड्स में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। लॉर्ड्स टेस्ट को जीतने के लिए कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन उतारनी होगी। जसप्रीत बुमराह की लॉर्ड्स में वापसी तय है। उनके अलावा एक-दो और बदलाव की संभावना है। आईए एक नजर भारत की संभावित प्लेइंग 11 पर डालते हैं।
जसप्रीत बुमराह को पहले टेस्ट के बाद दूसरे टेस्ट में 7 दिन का ब्रेक होने के बावजूद ब्रेक दिया गया। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या मोहम्मद सिराज को ब्रेक दिए जाने की जरूरत है? सिराज 1 जनवरी 2023 से अब तक सबसे ज्यादा भारत के लिए 533.1 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं, जबकि बुमराह ने 437.2 ओवर फेंके हैं। वहीं, मौजूदा सीरीज में सिराज अब तक 72.3 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैंं, जो भारत के तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा है। ऐसे में वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत उन्हें तरोताजा होने के लिए आराम दिया जा सकता है। उन्हें आराम दिया जाता है तो अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है।
जसप्रीत बुमराह की लॉर्ड्स टेस्ट में वापसी तय है। उन्हें प्लेइंग इलेवन में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह शामिल किया जा सकता है। कृष्णा एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके थे। उन्होंने उस मैच की पहली पारी में 5 से अधिक की इकॉनमी से रन लुटाए थे और कोई विकेट नहीं मिला था। ऐसे में उनका बाहर होना तय माना जा रहा है।
कुलदीप यादव को टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिल सके हैं। हालांकि उनके टेस्ट आंकड़े कमाल के हैं। वह अब तक 13 टेस्ट में 56 विकेट हासिल कर चुके हैं। इनमें से 21 विकेट इंग्लैंड के बल्लेबाजों के हैं। वहीं, गिल ने दूसरे टेस्ट से पहले कहा था कि वह कुलदीप को खिलाना चाहते हैं, लेकिन पहले मैच में निचले क्रम के खराब प्रदर्शन के चलते बल्लेबाजी में गहराई पर जोर दे रहे हैं। दूसरे में भी शीर्ष क्रम ने ही रन बनाए। ऐसे में गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने के लिए कुलदीप को मौका मिल सकता है। उनके आने पर वॉशिंगटन सुंदर का पत्ता कट सकता है।
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज/अर्शदीप सिंह।
Published on:
10 Jul 2025 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
