क्रिकेट

IND vs NZ 2nd Test: ऋषभ पंत या विराट कोहली, किसकी गलती से भारत की हुई ये दुर्दशा

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के 23वें ओवर में ऋषभ पंत का आउट होना भारत की हार के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।  

2 min read

IND vs NZ 2nd Test: पुणे टेस्ट मैच में कीवी टीम ने शनिवार को भारतीय टीम को जीत के लिए 359 रन का विशाल लक्ष्य दिया तो स्टार क्रिकेटरों से सजी टीम इंडिया से भारतीय फैंस जीत की उम्मीद लगाए हुए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथी पारी में जीत दिलाने की उम्मीदें क्रिकेट प्रशंसकों को ऋषभ पंत पर सर्वाधिक थी। हालाकि यह उम्मीदें उस वक्त धराशाई हो गई जब विराट कोहली के साथ रन लेने के दौरान वह रन आउट हो गए। मुकाबले के 23वें ओवर में ऋषभ पंत का आउट होना भारत के मुकाबले में हार के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।  

एक रन आउट से टीम इंडिया की पलटी किस्मत

निश्चित तौर पर इसमें कोई संदेह नहीं की ऋषभ पंत का आउट होने की वजह से भारतीय टीम को जीत से दूर होना पड़ा और सीरीज गंवानी पड़ी। ऋषभ पंत के आउट होने से पहले भारत को जीत के लिए 232 रन चाहिए थे और सात विकेट शेष थे। ऐसे में पंत का आउट होना भारतीय टीम की हार में सबसे बड़ा मुद्दा बन गई है।

क्या पंत के आउट होने के लिए विराट कोहली जिम्मेदार थे। मैच हाईलाइट से साफ पता चलता है विराट कोहली रन लेने से पहले पंत की ओर देखा था। लेकिन पंत दूसरे छोर से रन लेने के लिए क्रीज छोड़ चुके थे। उन्हें रन के लिए देख विराट कोहली ने सिंगल लेने का फैसला किया। हालाकि, कोहली ने गेंद पर प्रहार के तुरंत बाद दौड़ना शुरू कर दिया था और कुछ कदम चलने के बाद ही पंत की ओर देखा था।

हालाकि नॉन स्ट्राइकर के तौर पर पंत ने रन लेने का फैसला किया। वह रन लेने को लेकर आश्वस्त भी थे, लेकिन मिचेल सैंटनर की तेजी ने हैरान थे। आखिरकार जल्द आउट होने के लिए ऋषभ पंत को ही दोषी ठहराया जा सकता है, क्योंकि स्पष्ट तौर पर सिंगल रन लेने का फैसला उनका था। भारत दूसरी पारी में 245 रन पर आलआउट हो गया। कोहली का खराब फॉर्म जारी रहा। वह महज 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारतीय टीम यह मुकाबला 113 रन से हार गई। 

Updated on:
29 Oct 2024 02:51 pm
Published on:
26 Oct 2024 08:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर