क्रिकेट

WI vs NZ: वेस्टइंडीज की धमाकेदार जीत के साथ सुपर-8 में एंट्री, न्यूजीलैंड टूर्नामेंट से बाहर!

WI vs NZ: वेस्‍टइंडीज न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 13 रन से शानदार जीत दर्ज करते हुए टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 सुपर 8 में जगह बना ली है। वहीं, न्‍यूजीलैंड की टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई है।

less than 1 minute read

WI vs NZ: T20 World Cup 2024 का 26वां मुकाबला आज गुरुवार 13 जून को त्रिनिदाद के तारोबा स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में मेजबान वेस्‍टइंडीज और न्‍यूजीलैंड के बीच खेला गया। न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। वेस्‍टइंडीज ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए स्‍कोर बोर्ड पर निधारित 20 ओवर में 149 रन टांगे। इसके जवाब में न्‍यूजीलैंड की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना सकी। इस तरह वेस्‍टइंडीज 13 रन से जीत दर्ज करते हुए सुपर 8 में जगह बना ली है। वहीं, न्‍यूजीलैंड की टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई है।

विश्व कप में 12 साल बाद भिड़े विंडीज-न्यूजीलैंड

आईसीसी टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच 12 साल के बाद ये पहला मुकाबला खेला गया। इससे पहले दोनों टीमें 2012 विश्व कप में भिड़ी थीं, जिसमें वेस्टइंडीज ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी। वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट में कुल तीन मैच खेले हैं और तीनों जीतकर 6 अंक के साथ सुपर 8 में जगह बना ली है।

Also Read
View All

अगली खबर