क्रिकेट

WI vs SA 3rd T20 Live Streaming: तीसरे T20 में भी वेस्टइंडीज उड़ाएगी अफ्रीका की धज्जियां या बदलेगी कहानी? जानें कहां देखें लाइव

West Indies vs South Africa 3rd T20: साउथ अफ्रीका को लगातार 2 टी20 मुकाबले में शिकस्त देने वाली वेस्टइंडीज की टीम लगातार दूसरी टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

less than 1 minute read

WI vs SA 3rd T20I: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेहमान टीम लाज बचाने उतरेगी तो मेजबानों के सामने लगातार दूसरी क्लीन स्वीप की चुनौतू होगी। इससे पहल साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 3-0 से हराकर सीरीज जीती थी। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली साउथ अफ्रीका टीम से उम्मीद थी कि इस सीरीज में वह कहानी बदलेंगे लेकिन यहां भी वह सीरीज बचाने में नाकामयाब रहे। तीसरा टी20 मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत में कहां देखें WI vs SA 2nd T20 Live

वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 12.30 बजे शुरू होगा। इसका टॉस रात 12.00 बजे होगा। तीसरे टी20 मुकाबले का भारत में टीवी चैनल पर प्रसारण नहीं किया जाएगा। वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड और वेबसाइट पर की जाएगी।

WI vs SA 3rd T20 के लिए वेस्टइंडीज

एलिक अथानाज़े, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, गुडाकेश मोती, मैथ्यू फोर्डे, शमर जोसेफ, ओबेद मैककॉय, शिमरन हेटमायर, फैबियन एलन और जॉनसन चार्ल्स।

WI vs SA 3rd T20 के लिए दक्षिण अफ्रीका

रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रीजा हेनरिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन, डोनोवन फरेरा, पैट्रिक क्रूगर, ब्योर्न फोर्टुइन, क्वेना मफाका, ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, वियान मुल्डर, लिज़ाद विलियम्स और जेसन स्मिथ।

Published on:
26 Aug 2024 03:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर