4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BCCI ने KKR को सुनाया फरमान, कहा- बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान को तुरंत टीम से बाहर करो

BCCI orders to KKR release mustafizur rahman: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत-बांग्लादेश संबंध बिगड़ने के बाद बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई ने केकेआर को आदेश दिया है कि वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को तुरंत रिलीज करे।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jan 03, 2026

BCCI orders to KKR release mustafizur rahman

बांग्‍लादेश खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान। (फोटो सोर्स: IANS)

BCCI orders to KKR release Mustafizur Rahman: बांग्लादेशी पेसर मुस्ताफिजुर रहमान अब आईपीएल 2026 में नजर नहीं आएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान को तुरंत टीम से बाहर करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

केकेआर ने 9.20 करोड़ में खरीदा था मुस्ताफिजुर को

सैकिया ने यह भी कहा कि अगर उनकी जगह केकेआर किसी अन्‍य प्‍लेयर को लेना चाहता है तो बोर्ड उन्‍हें इसकी अनुमति देने को तैयार है। बता दें कि केकेआर ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्‍शन में मुस्ताफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था।

दो हिन्दुओं की हत्या के बाद पूरे भारत में विरोध

बता दें कि शाहरुख खान की केकेआर को मुस्ताफिजुर रहमान को टीम में शामिल करने के लिए सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। फैंस के साथ कुछ नेता और साधु-संतों ने मुस्ताफिजुर के आईपीएल खेलने पर गंभीर सवाल उठाए हैं। ज्ञात हो कि अगस्त 2024 में शेख हसीना सरकार गिरने के बाद से बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ती जा रही है। हाल ही में दो हिन्दुओं की हत्या के बाद पूरे भारत में बांग्लादेश का विरोध हो रहा है।

कैफ ने की थी इंतजार की अपील

ज्ञात हो कि बीसीसीआई का फैसला आने से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने सभी से इंतजार करने की अपील की करते हुए कहा था कि बोर्ड को इस निर्णय लेना चाहिए। कैफ ने कहा था कि उन्‍हें इस बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं है। मैं पिछले 2-3 हफ़्तों से दुबई में हूं। फैसला क्या होगा? सब कुछ बीसीसीआई के हाथ में है। मैं दुबई में हूं और यहां बैठकर कोई राय नहीं दूंगा, क्योंकि यह एक संवेदनशील मुद्दा है।