क्रिकेट

‘जब 21 बार जीरो पर आउट होगे, तभी मैं आपको टीम से..’ क्रिकेटर ने कोच गंभीर को लेकर दिलचस्प किस्सा सुनाया

संजू सैमसन (Sanju Samson) अब तक भारत के लिए 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25.32 की औसत के साथ 861 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 3 शतक और दो अर्द्धशतक लगाए हैं।

2 min read
Aug 09, 2025
अभ्यास सत्र के दौरान कोच गौतम गंभीर और संजू सैमसन (Photo Credit - IANS)

Sanju Samson on Gautam Gambhir: विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने टी20 क्रिकेट में सफलता का श्रेय भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर को दिया। सैमसन ने खुलासा किया कि गंभीर ने उनसे कहा था कि टीम से उन्हें तभी बाहर किया जाएगा, जब वह 21 बार 'जीरो' पर आउट हो जाएं। भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब गौतम गंभीर ने भारत के हेड कोच का पद संभाला, उस समय सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया और सैमसन को ओपनिंग का मौका मिला। सैमसन ने बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर एक मजबूत सलामी जोड़ी बनाई।

सैमसन ने पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर कहा, "यह बदलाव अचानक टी20 विश्व कप के बाद हुआ। गौतम आए, और सूर्या कप्तान बने। मैं आंध्र में दलीप ट्रॉफी का मैच खेल रहा था। सूर्या दूसरी टीम के लिए खेल रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा कि आपके लिए एक अच्छा मौका आने वाला है। हमारे पास सात मैच हैं। मैं आपको सभी सात मैच ओपनर बतौर ओपनर खिलाऊंगा। कप्तान के मुंह से ऐसा सुनकर मुझे लगा कि यह तो कमाल है।"

ये भी पढ़ें

AUS vs SA 1st T20 Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में भिड़ंत, जानें कब-कहां देखें पहला टी-20 मैच

सैमसन ने कहा, "मैंने श्रीलंका में दो मैच खेले थे, लेकिन रन नहीं बना पाया। ड्रेसिंग रूम में थोड़ा निराश था। गौतम मेरे पास आए और पूछा कि क्या हुआ है? मैंने कहा, 'काफी समय बाद मुझे मौका मिला, लेकिन इसका फायदा नहीं उठा पाया।' उन्होंने कहा, 'तो क्या हुआ? अगर आप 21 बार जीरो पर आउट हो गए, तभी मैं आपको टीम से बाहर करूंगा।' कप्तान और कोच की इन बातों ने निश्चित रूप से मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया। इससे मुझे मैदान पर उतरकर अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिली।"

संजू सैमसन अब तक भारत के लिए 42 टी20 मैचों में 25.32 की औसत के साथ 861 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में तीन शतक और दो अर्द्धशतक लगाए हैं। संजू 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होने वाले एशिया कप के लिए चयन की दौड़ में शामिल हैं। सैमसन ने स्वीकारा कि वह टी20 फॉर्मेट में डेब्यू के बाद से बार-बार टीम से अंदर-बाहर होने के चलते निराश थे, लेकिन गंभीर और सूर्यकुमार के आने के बाद उनके लिए चीजें बेहतर हुईं।

ये भी पढ़ें

ZIM vs NZ: डेब्यू टेस्ट में कीवी गेंदबाज ने उड़ाया गर्दा, जिम्बाब्वे को दिया बड़ा ‘जख्म’ और बनाया यह रिकॉर्ड

Also Read
View All

अगली खबर