क्रिकेट

Women’s T20 World Cup 2024 में आज पहला डबल हेडर, टीम इंडिया के पूरे शेड्यूल के साथ जानें कब-कहां देखें लाइव मैच

Women's T20 World Cup 2024 Live Streaming: आईसीसी टी20 विश्व कप का आगाज आज गुरुवार 3 अक्‍टूबर को डबल हेडर के साथ होगा। वहीं, भारतीय महिला टीम अपने वर्ल्‍ड कप अभियान का आगाज कल 4 अक्‍टूबर से न्‍यूजीलैंड के खिलाफ करेगी।

less than 1 minute read

Women's T20 World Cup 2024 Live Streaming: आईसीसी टी20 विश्व कप का आगाज आज गुरुवार 3 अक्‍टूबर को डबल हेडर के साथ होगा। उद्घाटन मुकाबला बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट पहले बांग्लादेश में खेला जाना था, लेकिन बिगड़े राजनीतिक हालात के कारण टूर्नामेंट यूएई स्थानांतरित कर दिया गया। हालांकि आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश ही मेजबान रहेगा। खास बात यह है कि स्कॉटलैंड की टीम पहली बार आईसीसी विश्व कप में शिरकत कर रही है। वहीं, पाकिस्‍तान और श्रीलंका के बीच शाम 7.30 बजे से डबल हेडर का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय महिला टीम अपने वर्ल्‍ड कप अभियान का आगाज कल 4 अक्‍टूबर से न्‍यूजीलैंड के खिलाफ करेगी।

2020 में खिताब जीतने से चूक गई थी टीम इंडिया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2020 में एकमात्र बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसने खिताब जीतने का मौका गंवा दिया। भारत को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन से हार झेलनी पड़ी थी। इस बार भारतीय फैंस को पूरी उम्‍मीद है कि भारतीय महिला टीम टी20 वर्ल्‍ड कप के सूखे को खत्‍म कर देगी।

Women's T20 World Cup 2024 Live Streaming

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 भारत में टीवी पर लाइव टेलीकास्‍ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्‍न चैनल्स पर देखा जा सकता है।

Also Read
View All

अगली खबर