Women's T20 World Cup: भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 7 गेंद शेष रहते छह विकेट से हराकर अपनी जीत का खाता खोल लिया है, अभी भी भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल है। आइये आपको भी बताते भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण अब क्या है?
Women's T20 World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में मिली हार से उबरते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को सात गेंद शेष रहते छह विकेट से शिकस्त दी। उम्मीद के विपरीत यह मुकाबला लो स्कोरिंग रहा, जिसे जीतने में भारतीय टीम को खासा जोर आया। ग्रुप-ए के इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता औऱ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने कसी हुई गेंदबाजी कर पाकिस्तान को आठ विकेट पर 105 रन ही बनाने दिए। लेकिन जवाब में भारतीय टीम ने बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में चार विकेट पर 108 रन बनाकर टूर्नामेंट में अपना खाता खोला। हालांकि अभी भी भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल है।
106 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाज बेहद धीमे रहे। पारी का पहला चौका आठवें ओवर में आया। भारतीय टीम को इस दौरान अपने नेट रनरेट को बेहतर बनाने की दरकार थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। शीर्षक्रम की बल्लेबाज 42 गेंदों तक कोई बाउंड्री नहीं लगा सकीं। भारत की ओर से पहला चौका शेफाली वर्मा ने आठवें ओवर में लगाया। शेफाली ने 35 गेंदों में तीन चौकों के साथ 32 रन बनाए। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत 24 गेंदों में एक चौके के साथ 29 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होकर वापस पवेलियन लौट गईं।
भारतीय तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल सकीं। पूजा की जगह संजीवन को मौका दिया गया था। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान कप्तान हरमनप्रीत के रूप में टीम को दूसरा झटका लगा। बल्लेबाजी के दौरान हरमन खुद को चोटिल कर बैठीं और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना दबदबा भी कायम रखा। विश्व कप में भारत की पाकिस्तान पर यह सात मैचों में पांचवीं जबकि 16 टी-20 मैचों में कुल 14वीं जीत है।
भारत के पास इस मैच में अपना नेट रन रेट सुधारने का बढ़ियां मौका था, जो उसने गंवा दिया। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय बल्लेबाजों को तेज गति से रन नहीं बनाने दिए। मैच जीतने के बावजूद भारतीय टीम ग्रुप-ए में पाकिस्तान से एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभियान के पहले ही मैच में बड़ी हार के बाद भारतीय महिला टीम को अपना नेट रन रेट अच्छा करने के लिए पाकिस्तान को 11.2 ओवर में हराना था, लेकिन टीम बाउंड्री के लिए भी संघर्ष करती नजर आई। इस तरह दो मैचों में एक जीत के साथ भारतीय टीम अपनी ग्रुप टेबल में 5वें से चौथे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि हार के बावजूद पाकिस्तान की टीम तीसरे पायदान पर है।
महिला टी20 वर्ल्ड कप 10 टीमों के बीच खेला जा रहा है। इन टीमों को 5-5 के दो ग्रुप रखा गया है। भारतीय टीम ग्रुप-ए में है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका भी है। भारत का तीसरा मैच श्रीलंका से और इसके बाद ग्रुप चरण का आखिरी मैच स्ट्रेलिया से है। भारत को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो सबसे पहले उसे श्रीलंका को बड़े अंतर से हराकर अपना नेट रन रेट सुधारना होगा।
इसके बाद दुआ करनी होगी कि टेबल टॉपर न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराते हुए उसका नेट रन रेट बिगाड़ दे। इतना ही नहीं भारतीय टीम को आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को भी बड़े अंतर से हराना होगा और उसके साथ पाकिस्तान के हारने की दुआ करनी होगी।